गोरखपुर: पितरों की कृपा से होगा श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह का आयोजन

Share

31 मई से 6 जून तक डिवाइन पब्लिक स्कूल, मोहनापुर में होगा दिव्य ज्ञान यज्ञ

गोरखपुर (पादरी बाजार)।

स्वर्गीय पिता राजवंशी प्रसाद एवं माता अतीया देवी की पुण्य स्मृति एवं पितरों की पावन कृपा से एक भव्य सप्ताहव्यापी संगीतमयी श्रीमद्भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। यह धर्मिक आयोजन 31 मई 2025 से 6 जून 2025 तक गोरखपुर के डिवाइन पब्लिक स्कूल, मोहनापुर, पादरी बाजार में संपन्न होगा।

कलश यात्रा से होगा शुभारंभ, 7 जून को पूर्णाहुति एवं भण्डारा

इस आध्यात्मिक आयोजन का शुभारंभ 31 मई 2025 की प्रातः 8 बजे पूजन परायण एवं भव्य कलश यात्रा से होगा। कथा का वाचन प्रतिदिन सायं 5 बजे से रात्रि तक होगा, जो हरि इच्छा तक चलेगा। कथा विश्राम 6 जून को तथा पूर्णाहुति 7 जून दोपहर 3 बजे की जाएगी। इसके उपरांत भण्डारा, प्रसाद वितरण एवं विदाई समारोह आयोजित किया जाएगा।

वृन्दावन धाम से आएंगे कथा वाचक पं. चतुरानन त्रिपाठी, सुभाष चंद प्रसाद व श्रीमती आशा देवी हैं कथा परीक्षित

कथा के मुख्य वाचक भागवताचार्य-भागवत भूषण पं. चतुरानन त्रिपाठी जी महाराज होंगे, जो वृन्दावन धाम से पधार रहे हैं। कथा परीक्षित की भूमिका में सुभाष चंद प्रसाद एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती आशा देवी रहेंगे।

आस्था और भक्ति का महासंगम बनेगा यह आयोजन

यह श्रीमद्भागवत कथा न केवल आध्यात्मिक उन्नयन का माध्यम बनेगी, बल्कि पूरे क्षेत्रवासियों के लिए आस्था और भक्ति का एक अनुपम संगम सिद्ध होगी। आयोजकों ने अधिक से अधिक श्रद्धालुओं से आयोजन में सम्मिलित होकर पुण्य लाभ अर्जित करने की अपील की है।

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram
 
October 2025
M T W T F S S
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031