डिजिटल न्यूज़ डेस्क l केएमपी भारत l लखनऊ
संवाददाता, लखनऊ। ऊर्जा बचत और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भारतीय रेलवे ने एक और अहम कदम बढ़ाया है। आलमनगर रेलवे वर्कशॉप, लखनऊ में 2 मेगावाट क्षमता वाले सोलर पावर प्लांट की स्थापना का काम तेज़ी से शुरू हो चुका है। JAYSIS एवं रुद्रा कंस्ट्रक्शन एंड सप्लायर, लखनऊ द्वारा इस पूरे प्रोजेक्ट को तैयार किया जा रहा है। इसके पूरा होने पर वर्कशॉप में बिजली आपूर्ति का बड़ा हिस्सा सोलर ऊर्जा से मिलने लगेगा, जिससे रेलवे को हर महीने भारी बिजली बिल से राहत मिलेगी। https://youtube.com/shorts/uqJ9HvcLcOQ?si=d5hLMgdK_w_mUTvT
रेलवे को बड़ी बचत, पर्यावरण को भी फायदा
प्रोजेक्ट से जुड़ी जानकारी देते हुए रुद्रा कंस्ट्रक्शन एंड सप्लायर लखनऊ के CEO एस.के. मिश्रा ने बताया कि सोलर प्लांट के चालू होने के बाद रेलवे को सालाना करोड़ों रुपये की बचत होने की उम्मीद है। साथ ही, यह पहल कार्बन उत्सर्जन में भी कमी लाएगी, जिससे पर्यावरण संतुलन बनाए रखने में महत्वपूर्ण योगदान मिलेगा। मिश्रा ने बताया कि इस प्लांट में लूम सोलर के पैनल लगाए जा रहे हैं, जिसे देश का नंबर वन सोलर ब्रांड माना जाता है। उच्च गुणवत्ता और बेहतर उत्पादन क्षमता के कारण इस ब्रांड के पैनल बड़े स्तर के प्रोजेक्ट्स में तेजी से लोकप्रिय हो रहे हैं।
सरकारी से निजी सेक्टर तक—कहीं भी लगाया जा सकता है सोलर पावर प्लांट
CEO एस.के. मिश्रा ने बताया कि सोलर पावर प्लांट किसी भी सरकारी, गैर सरकारी, इंडस्ट्रियल, कमर्शियल या बड़े रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट में स्थापित किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि रुद्रा कंस्ट्रक्शन एंड सप्लायर इन सभी श्रेणियों के लिए सोलर प्लांट इंस्टॉल करने की सुविधा उपलब्ध कराता है।
रेलवे की इस पहल को ऊर्जा क्षेत्र के विशेषज्ञ भी सराह रहे हैं। उनका कहना है कि आने वाले वर्षों में सरकारी संस्थानों में सोलर ऊर्जा का उपयोग और तेज़ी से बढ़ेगा, जिससे देश में ग्रीन एनर्जी मिशन को मजबूती मिलेगी।
आशा की जा रही है कि आलमनगर वर्कशॉप में यह प्रोजेक्ट पूरा होने के बाद उत्तर रेलवे के अन्य प्रतिष्ठानों में भी इसी मॉडल को अपनाने की तैयारी शुरू हो सकती है।






