Varanasi Event: ट्रांसजेंडर के अधिकारों पर वाराणसी में संगोष्ठी

Share

हम भी समाज का हिस्सा, हमारे साथ हो समान व्यवहार – हमसफर ट्रस्ट

सेंट्रल डेस्क l केएमपी भारत l लखनऊ

वाराणसी | डॉ. अवधेश कुमार सिंह

इंस्टीट्यूट ऑफ फाइन आर्ट्स, वाराणसी में शुक्रवार को ट्रांसजेंडर समुदाय के अधिकार एवं जन जागरूकता विषय पर संगोष्ठी आयोजित की गई। यह आयोजन ‘द हमसफर ट्रस्ट’ मुंबई, बीएमसी, ड्रीम अलाइव ट्रस्ट और आईएफए के संयुक्त तत्वावधान में हुआ। संगोष्ठी का उद्देश्य समाज में ट्रांसजेंडर समुदाय के प्रति समानता और सम्मान की भावना को मजबूत करना था।

मुंबई से आए हमसफर ट्रस्ट की नीलोफर और सुमी ने अपने संबोधन में कहा कि ट्रांसजेंडर भी समाज के ही हिस्से हैं। उनके साथ भेदभाव न कर सामान्य व्यवहार किया जाना चाहिए। उन्होंने शिक्षा, रोजगार और सामाजिक स्वीकृति की कमी को समुदाय की प्रमुख समस्या बताते हुए कहा कि जागरूकता ही बदलाव की पहली सीढ़ी है।

इंस्टीट्यूट के ट्रांस छात्र नितिन कुमार वर्मा ने भी परिचर्चा में सक्रिय भूमिका निभाई और सभी को जोड़ने का प्रयास किया। वहीं, सलमा और अवनीश ने अपने विचार साझा करते हुए उपस्थित लोगों को समाज में समानता की आवश्यकता पर जोर दिया।

संस्थान के निदेशक डॉ. अवधेश कुमार सिंह ने कहा कि ईश्वर ने सभी को अपनी विशेष कृति के रूप में बनाया है। इसलिए सभी के साथ समान व्यवहार होना चाहिए। उन्होंने घोषणा की कि संस्थान में ट्रांसजेंडर छात्रों को मुफ्त शिक्षा दी जाएगी। इस पहल का समुदाय के लोगों ने तालियों की गड़गड़ाहट से स्वागत किया।

कार्यक्रम का संचालन एवं स्वागत डॉ. अनिल कुमार सिंह ने किया। इस मौके पर शहर के कई गणमान्य व्यक्ति, संस्थान के विद्यार्थी और बड़ी संख्या में ट्रांसजेंडर समुदाय के सदस्य मौजूद रहे। आयोजन को सफल बनाने में विभिन्न सामाजिक संगठनों का भी योगदान रहा।

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram