योगी संग पहुंचीं महामहिम, पारंपरिक तरीके से हुआ स्वागत, सुरक्षा रही चाक-चौबंद
घनश्याम यादव। गोरखपुर |
भारत की महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सोमवार को अपने गोरखपुर दौरे के दौरान गोरखनाथ मंदिर पहुंचकर दर्शन-पूजन किया। इस दौरान उन्होंने गोरक्षपीठाधीश्वर बाबा गोरखनाथ से आशीर्वाद लिया और देश की सुख-शांति की कामना की।
मुख्यमंत्री योगी और राज्यपाल भी रहे साथ
राष्ट्रपति के साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल एवं कई वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे। राष्ट्रपति का मंदिर परिसर में पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ स्वागत किया गया। मंदिर के पुजारियों ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजन विधि संपन्न कराई।
मंदिर प्रशासन ने किया भव्य स्वागत
गोरखनाथ मंदिर प्रशासन की ओर से महामहिम राष्ट्रपति को शॉल और प्रसाद भेंट कर सम्मानित किया गया। राष्ट्रपति ने मंदिर की ऐतिहासिकता और आध्यात्मिक गरिमा की सराहना की।
चप्पे-चप्पे पर रही सुरक्षा व्यवस्था
राष्ट्रपति के आगमन को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। मंदिर परिसर और आसपास के इलाकों में भारी पुलिस बल की तैनाती रही। एनएसजी और एसपीजी की टीमों ने पूरे कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा की कमान संभाली।
दीक्षांत समारोह में होंगी शामिल
गोरखपुर आगमन के बाद महामहिम राष्ट्रपति का अगला कार्यक्रम एम्स गोरखपुर के दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होना है। इस मौके पर वह मेधावी छात्रों को डिग्री और मेडल प्रदान करेंगी।https://youtu.be/w6so7iSjdGU?si=jpqzZZbio7_g-uBX