Siwan News : टीबी मरीजों को ‘संजीवनी’ राहत: मॉडल सदर अस्पताल सीवान में फूड बास्केट बांटे गए

Share

टीम अलर्ट इंडिया के संजीवनी प्रोजेक्ट के तहत 40 मरीजों को पोषण सहायता, डॉक्टरों ने दिलाया सहयोग का संकल्प

बिहार डेस्क, केएमपी भारत। पटना

टीबी से जूझ रहे मरीजों को अब मिलेगा पोषण का संबल। सिवान के मॉडल सदर अस्पताल के सभागार में सोमवार को टीम अलर्ट इंडिया के ‘संजीवनी प्रोजेक्ट’ के तहत टीबी मरीजों के लिए फूड बास्केट का वितरण किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सीडीओ डॉ अशोक कुमार ने बताया कि सदर अस्पताल में 35 और बड़हरिया के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 5 मरीजों को यह पोषण सामग्री दी गई। इस योजना का उद्देश्य टीबी मरीजों को इलाज के साथ उचित पोषण देकर उन्हें जल्द स्वस्थ करना है।

मंच पर मौजूद रहे स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारी

इस अवसर पर मंच पर सिविल सर्जन डॉ. श्रीनिवास प्रसाद, सदर अस्पताल के सुपरिंटेंडेंट डॉ. अनिल कुमार सिंह, डीएमओ डॉ. ओपी लाल, डीआईओ डॉ. अरविंद कुमार, एमओ डीटीसी डॉ. सुरेंद्र कुमार, डीपीसी टीबी दीपक कुमार, डीपीएस शैलेंदु कुमार, तथा डीपीएम विशाल कुमार सिंह सहित स्वास्थ्य विभाग के कई वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे।

टीबी मरीजों की मदद का लिया गया संकल्प

कार्यक्रम के दौरान सदर अस्पताल के अधिकारियों और मौजूद लोगों ने यह संकल्प भी लिया कि वे टीबी के मरीजों को न केवल इलाज में सहयोग करेंगे, बल्कि सामाजिक और भावनात्मक रूप से भी साथ खड़े होंगे।

डॉक्टरों ने कहा कि टीबी पूरी तरह से ठीक होने वाली बीमारी है, ज़रूरत है सिर्फ समय पर इलाज और पोषण की। ‘संजीवनी’ फूड बास्केट इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

‘टीबी हारेगा, देश जीतेगा’ का लिया गया संकल्प

कार्यक्रम का समापन ‘टीबी हारेगा, देश जीतेगा’ के नारे के साथ हुआ। उपस्थित चिकित्सकों और स्वास्थ्यकर्मियों ने इस संकल्प को दोहराया कि वे टीबी उन्मूलन की दिशा में हरसंभव प्रयास करेंगे।

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram