मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को युवा आयोग गठन पर लोजपा ने दिया धन्यवाद
जिलाध्यक्ष सुधांशु मिश्रा बोले— चिराग पासवान के ‘बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट’ विजन की बड़ी जीत

बिहार डेस्क, केएमपी भारत। गोपालगंज
लोजपा (रामविलास) के जिलाध्यक्ष सुधांशु मिश्रा ने सोमवार को जिला मीडिया कार्यालय में प्रेस वार्ता कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को युवा आयोग के गठन पर धन्यवाद दिया। इस मौके पर पार्टी के मुख्य प्रवक्ता निलेश कुमार मिश्र और विस्तार प्रमुख उपेंद्र पासवान भी मौजूद रहे।
उन्होंने कहा कि युवा आयोग का गठन लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के ‘बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट’ विजन की एक अहम मांग थी, जिसे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मान लिया है। इस निर्णय से बिहार के युवाओं के भविष्य को मजबूती मिलेगी।
चिराग पासवान की दूरदर्शिता को मिली मान्यता
सुधांशु मिश्रा ने कहा कि पार्टी अध्यक्ष चिराग पासवान वर्षों से यह मांग करते आ रहे थे कि बिहार में युवाओं के विकास और मार्गदर्शन के लिए एक अलग आयोग बने। अब सरकार के इस फैसले से यह साफ है कि चिराग पासवान की सोच जनहित में थी और उसे अब सरकारी समर्थन मिल रहा है।
रोजगार और विकास का नया द्वार खुलेगा
मुख्य प्रवक्ता निलेश कुमार मिश्र ने बताया कि इस आयोग के माध्यम से न सिर्फ युवाओं की समस्याओं को सुना जाएगा, बल्कि रोजगार, कौशल विकास, और सरकारी योजनाओं से जुड़ाव का सीधा फायदा भी मिलेगा। इससे राज्य के युवाओं में सशक्तिकरण की नई ऊर्जा आएगी।
पार्टी में उत्साह का माहौल
इस अवसर पर जिला स्तर के कई प्रमुख पदाधिकारी मौजूद रहे जिनमें रंजीत सिंह, मणिंद्र ओझा, और सुशील पासवान प्रमुख रूप से शामिल रहे। सभी ने इस निर्णय का स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री और चिराग पासवान दोनों को धन्यवाद दिया।