पटना में बेअसर रहा बंद, दोपहर बाद बाजार में लौटी रौनक
स्टेट डेस्क, केएमपी भारत, पटना

इंडिया गठबंधन द्वारा बुलाए गए बिहार बंद का असर राजधानी पटना में लगभग न के बराबर रहा। कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) बिहार के अध्यक्ष अशोक कुमार वर्मा ने बताया कि पटना के बाजारों पर बंदी का कोई खास प्रभाव नहीं दिखा। सुबह कुछ देर के लिए लोगों में संशय की स्थिति बनी रही, लेकिन दोपहर 2 बजे के बाद सभी दुकानें और बाजार सामान्य रूप से खुल गए।
उन्होंने कहा कि केवल ऑटो और छोटे वाहन उपद्रव की आशंका के कारण कुछ समय के लिए सड़कों से नदारद रहे, लेकिन आम जनजीवन पर इसका कोई व्यापक असर नहीं दिखा।
कैट अध्यक्ष ने पटना पुलिस की तत्परता की सराहना करते हुए कहा कि पुलिस बल की सघन गश्ती और निगरानी के चलते कहीं कोई अप्रिय घटना नहीं घटी। उन्होंने कहा कि आम व्यापारी वर्ग ने इस बंदी को समर्थन नहीं दिया, जिससे यह स्पष्ट हो गया कि बाजार बंद करवाने की कोशिशें विफल रहीं।
पुलिस प्रशासन मुस्तैद, शहर में शांति बनी रही
सुबह से ही प्रमुख चौक-चौराहों और संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई थी। सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से अफवाह फैलाने वालों पर नजर रखने के साथ-साथ फ्लैग मार्च भी किया गया। इसका सकारात्मक असर दिखा और दिनभर पटना में किसी भी प्रकार की हिंसा या अराजकता की कोई खबर नहीं आई।
बंद को लेकर व्यापारियों में दिखी स्पष्टता
बंद को लेकर व्यापारिक संगठनों की ओर से पहले ही यह स्पष्ट कर दिया गया था कि वे अपनी दुकानें बंद नहीं करेंगे। फलस्वरूप पटना के न्यू मार्केट, बोरिंग रोड, कदमकुआं, राजेंद्र नगर, गांधी मैदान सहित अधिकतर व्यापारिक क्षेत्रों में सभी प्रतिष्ठान खुले नजर आए।