मुहल्लेवासियों ने किया जोरदार प्रदर्शन, नगर पंचायत अध्यक्ष ने जताई नाराज़गी
JE पर होगी कार्रवाई, ठेकेदार पर मिलीभगत का आरोप
स्टेट डेस्क, केएमपी भारत, पटना
सिवान जिला अंतर्गत नगर पंचायत महाराजगंज के वार्ड संख्या-5 स्थित बैंक चौक पर हो रहे नाला और सड़क निर्माण कार्य को लेकर रविवार को मुहल्लेवासियों का गुस्सा फूट पड़ा। लोगों ने निर्माण कार्य में गंभीर अनियमितताओं और घटिया सामग्री के उपयोग का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि ठेकेदार और विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत से जनविरोधी कार्य कराया जा रहा है।
बार-बार शिकायत के बाद शुरू हुआ निर्माण, फिर भी नहीं सुधरा सिस्टम
मुहल्लेवासी मुन्ना कुमार, राकेश कुमार, शांता सिंह, टिकु पाठक, सुधीर कुमार, आफताब आलम, चन्द्रमा सिंह और गुड्डू कुमार समेत अन्य ने बताया कि बीते कई महीनों से सड़क और नाले की दुर्दशा को लेकर उन्होंने कई बार सांसद, विधायक और नगर पंचायत से गुहार लगाई थी। काफी दबाव के बाद निर्माण कार्य शुरू तो हुआ, लेकिन न तो गुणवत्ता का ख्याल रखा गया और न ही पारदर्शिता।
रात के अंधेरे में होता है निर्माण, अधिकारी नहीं कर रहे निगरानी
लोगों का आरोप है कि ठेकेदार द्वारा रात के समय निर्माण कार्य कराया जा रहा है ताकि घटिया सामग्री और गलत ढंग से किए जा रहे निर्माण पर कोई निगरानी न हो सके। अभिकर्ता और जेई स्थानीय लोगों को धमकी भी दे रहे हैं।
सड़क की चौड़ाई कम, नाला गलत दिशा में
विरोध कर रहे नागरिकों का कहना है कि जो सड़क पहले काफी चौड़ी थी, वह अब संकरी बना दी गई है, जिससे आने-जाने में भारी परेशानी होगी। नाले का निर्माण भी गलत दिशा में और बिना किसी इंजीनियरिंग मापदंड के किया जा रहा है।
ईओ ने माना गड़बड़ी, अध्यक्ष ने दी कार्रवाई की चेतावनी
शनिवार को नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी (ईओ) हरिश्चंद्र मौके पर पहुंचे थे। उन्होंने स्वीकार किया कि नाले का निर्माण गलत तरीके से किया जा रहा है और एसडीओ, जेई और ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की बात कही। इसके बावजूद रात 11 बजे तक कार्य चलता रहा, जिससे मुहल्लेवासियों का आक्रोश और बढ़ गया।
रविवार को नगर पंचायत अध्यक्ष शारदा देवी खुद बैंक चौक पहुंचीं और मौके पर निर्माण कार्य को देखकर असंतोष जताया। उन्होंने कहा,
“यह कार्य जनता के हित में नहीं है। घटिया कार्य को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जेई के खिलाफ वरीय अधिकारियों को पत्र भेजा जा रहा है ताकि उचित कार्रवाई हो सके।”
जनता की माँग – गुणवत्तापूर्ण कार्य और पारदर्शिता
मुहल्लेवासियों ने प्रशासन से नाला निर्माण की गुणवत्ता की जांच, सड़क की चौड़ाई यथावत रखने और जिम्मेदार अफसरों पर कार्रवाई की मांग की है। लोगों ने चेताया कि अगर जल्द उचित कदम नहीं उठाया गया तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।