गृहकलह में पिता ने उठाया खौफनाक कदम, कार में मिली दोनों की लाश
सेंट्रल डेस्क, केएमपी भारत, गोरखपुर
सिद्धार्थनगर | बांसी | पथरा थाना क्षेत्र के तिगोड़वा-रामभारी मार्ग पर मंगलवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। कार में सवार पिता ने पहले अपने 11 वर्षीय पुत्र को ज़हर पिलाया, फिर स्वयं भी ज़हर खाकर जान दे दी। परिजन इसे पारिवारिक विवाद से जोड़कर देख रहे हैं।
चार दिन पहले बाल कटवाने के बहाने निकले थे दोनों
विशुनपुरवा गांव निवासी 32 वर्षीय देवहंस चतुर्वेदी और उनका इकलौता बेटा डेविड (11) चार दिन पहले घर से निकले थे। उन्होंने पत्नी से कहा था कि बेटे का बाल कटवाने जा रहे हैं। लेकिन जब रात तक घर नहीं लौटे, तो स्वजन परेशान हो गए और रिश्तेदारों के यहां खोजबीन शुरू की गई।
मौत से पहले पत्नी को किया आखिरी फोन
मंगलवार सुबह करीब 9 बजे देवहंस ने पत्नी सुमन को फोन कर कहा,
“मैं और बेटा दोनों ज़हर पी लिए हैं, जहां चाहो भेज दो, हम तिगोड़वा-रामभारी के बीच हैं।”
इस सूचना से पूरे गांव में हड़कंप मच गया। लोग मौके पर पहुंचे तो देखा डेविड की मौत हो चुकी थी और देवहंस की सांसें चल रही थीं। तुरंत पीएचसी बांसी ले जाया गया, जहां इलाज के कुछ मिनट बाद उसकी भी मौत हो गई।
पारिवारिक कलह बनी वजह
ग्रामीणों और रिश्तेदारों के अनुसार, देवहंस कुछ समय से पारिवारिक तनाव से गुजर रहे थे। पत्नी सुमन कुछ दिन पहले मायके चली गई थीं। इस दौरान देवहंस ने अपने हिस्से की जमीन बेच दी थी। तीन भाइयों में विभाजन पहले ही हो चुका था—बड़ा भाई परमहंस दिल्ली में रहते हैं, छोटा भाई नर्वदेश्वर गांव में है। देवहंस अकेले रहते थे।
पुलिस ने शव भेजा पोस्टमार्टम को, जांच जारी
पुलिस ने घटनास्थल से शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
कोतवाल संतोष तिवारी ने बताया,
“अस्पताल से मिली सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई है।”
खेसरहा थानाध्यक्ष अनूप कुमार मिश्रा ने कहा,
“यदि परिवार की ओर से तहरीर दी जाती है, तो मुकदमा दर्ज किया जाएगा।”
मनोवैज्ञानिक पहलू पर भी उठ रहे सवाल
स्थानीय लोग इस हृदयविदारक घटना से स्तब्ध हैं। एक पिता ने आखिर ऐसा क्यों किया, यह सवाल सभी को झकझोर रहा है। ग्रामीणों के मुताबिक, ज़मीन बेचने, पत्नी से दूरी और बेटे के पालन-पोषण को लेकर देवहंस तनाव में था।