तीन सप्ताह तक चलेगी परीक्षा, छह तिथियों को दोपहर 12 से 2 बजे तक एकल पाली में होगी परीक्षा
परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर के दायरे में निषेधाज्ञा, बायोमेट्रिक और सीसीटीवी निगरानी अनिवार्य
स्टेट डेस्क, केएमपी भारत, पटना
सिवान | सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा को लेकर सिवान प्रशासन पूरी तरह सख्त हो गया है। जिलाधिकारी डॉ. आदित्य कुमार और पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार तिवारी ने सोमवार को डॉ. अंबेडकर भवन संवाद कक्ष में परीक्षा से जुड़े दंडाधिकारियों और पुलिस अधिकारियों को संयुक्त रूप से निर्देशित किया।
डीएम ने साफ कहा कि परीक्षा में किसी भी स्तर पर कदाचार या लापरवाही पाए जाने पर सीधी कार्रवाई की जाएगी। परीक्षा छह तिथियों (16, 20, 23, 27, 30 जुलाई और 3 अगस्त) को दोपहर 12 से 2 बजे तक एकल पाली में आयोजित की जाएगी।
एकपरीक्षा केंद्र के बाहर भी प्रशासन की पैनी नजर
हर केंद्र पर सशस्त्र बलों की तैनाती रहेगी
200 मीटर की परिधि में निषेधाज्ञा (CrPC 163) लागू
मोबाइल, घड़ी, ईयरबड, ब्लूटूथ डिवाइस पूरी तरह प्रतिबंधित
जैमर, CCTV और बायोमेट्रिक जांच अनिवार्य
महिला अभ्यर्थियों के लिए महिला कर्मियों की तैनाती
प्रत्येक केंद्र पर महिला परीक्षार्थियों की जांच के लिए महिला वीक्षक की प्रतिनियुक्ति की जाएगी। प्रवेश से पहले बॉडी फ्रिस्किंग (मशीन व मैनुअल) अनिवार्य होगा।
10:30 के बाद नहीं मिलेगा प्रवेश
जिलाधिकारी ने स्पष्ट कर दिया है कि प्रातः 10:30 बजे के बाद किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा।
हर परीक्षार्थी को रोल नंबर के अनुसार निर्धारित सीट पर ही बैठना होगा।
बायोमेट्रिक और फोटोग्राफी भी अनिवार्य
परीक्षार्थियों की बायोमेट्रिक सत्यापन और फोटोग्राफी हर केंद्र पर की जाएगी ताकि फर्जीवाड़ा रोका जा सके।
कर्मचारियों पर भी निगरानी, मोबाइल प्रतिबंधित
परीक्षा केंद्र पर किसी भी कर्मी को मोबाइल या इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस रखने की अनुमति नहीं होगी। परीक्षा के दौरान सभी गतिविधियां निगरानी में रहेंगी।
डीएम की अपील: समय पर पहुंचे परीक्षार्थी
डीएम ने अभ्यर्थियों से समय से केंद्र पर पहुंचने की अपील की है। उन्होंने कहा कि परीक्षा की शुचिता बनाए रखना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
जनसंपर्क पदाधिकारी ने दी जानकारी
जिला जनसंपर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार ने बताया कि जिले में परीक्षा को लेकर सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मीडिया से भी सहयोग की अपील की गई है ताकि अफवाहें ना फैलें और परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हो।
जरूरी तिथियाँ और टाइमलाइन
परीक्षा तिथि दिन समय
16 जुलाई बुधवार 12:00 – 2:00 PM
20 जुलाई रविवार 12:00 – 2:00 PM
23 जुलाई बुधवार 12:00 – 2:00 PM
27 जुलाई रविवार 12:00 – 2:00 PM
30 जुलाई बुधवार 12:00 – 2:00 PM
03 अगस्त रविवार 12:00 – 2:00 PM