स्टेट डेस्क, केएमपी भारत, पटना
नौतन। सिवान जिले के सदर प्रखंड अंतर्गत धनौती गांव में एम.जी. फिल्म ट्रेनिंग सेंटर का भव्य शुभारंभ किया गया। उद्घाटन मां गायत्री फिल्म प्रोडक्शन के निर्माता एस.एल.एस. बसंत ने नारियल फोड़ व फीता काटकर किया। कार्यक्रम में कला और फिल्म जगत से जुड़े कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
सेंटर के प्रबंधक विकास पाण्डेय ने बताया कि इस संस्थान का उद्देश्य ग्रामीण प्रतिभाओं को फिल्म निर्माण, अभिनय, निर्देशन, संपादन, छायांकन व साउंड डिज़ाइन जैसे क्षेत्रों में आधुनिक प्रशिक्षण देना है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण युवाओं में काफी प्रतिभा है, जिसे उचित मंच और मार्गदर्शन देने की आवश्यकता है।
इस मौके पर एस.एल.एस. बसंत ने कहा कि यह सेंटर न सिर्फ सिवान बल्कि पूरे बिहार और पड़ोसी राज्यों के युवाओं के लिए एक रचनात्मक मंच बनेगा। त्यागी बाबा ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि अब युवाओं को फिल्म प्रशिक्षण के लिए महानगरों का रुख नहीं करना पड़ेगा।
प्रथम बैच में 50 छात्रों का चयन किया गया है और भविष्य में इसे और विस्तारित करने की योजना है। उद्घाटन समारोह में पन्नालाल कुशवाहा, राजकुमारी देवी, निप्पू कुमारी, अनिल प्रजापति समेत अनेक स्थानीय कलाकार उपस्थित थे। स्थानीय जनता ने इस पहल का स्वागत किया और इसे सिवान की संस्कृति व पहचान को नया आयाम देने वाला कदम बताया।