Munger news: पोलो मैदान से चिराग की हुंकार: मुंगेर की नव संकल्प महासभा में बोले केंद्रीय मंत्री – ‘बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट’ हमारा लक्ष्य

Share

चिराग पासवान का इंडी गठबंधन पर तंज : बिहार में भी ‘दो लड़कों’ की जोड़ी, जनता रहे सतर्क

बिहार डेस्क, केएमपी भारत। भागलपुर

संतोष सहाय। मुंगेर | लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने रविवार को मुंगेर के ऐतिहासिक पोलो मैदान से ‘नव संकल्प महासभा’ को संबोधित करते हुए विपक्षी गठबंधनों पर तीखा हमला बोला। उन्होंने जनता को आगाह करते हुए कहा कि “उत्तर प्रदेश में हमने पहले भी दो लड़कों का गठबंधन देखा था, जिसका कोई असर नहीं हुआ। अब बिहार में भी एक नया जोड़ा सामने आ रहा है। ये वही लोग हैं जो नौकरी के बदले जमीन तक छीन लेते हैं। जनता को इनसे होशियार रहना चाहिए।”

‘बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट’ विजन को रखा जनता के सामने
सभा में चिराग ने अपनी पार्टी की प्राथमिकताओं और योजनाओं का खाका पेश किया। उन्होंने कहा कि उनका मकसद है कि बिहार को देश के अग्रणी राज्यों की कतार में लाया जाए। शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और औद्योगिक विकास को अपनी प्राथमिकता बताते हुए उन्होंने कहा कि “बिहार का युवा पलायन नहीं, प्रगति चाहता है।”

बिहार की जनता ठगा हुआ महसूस कर रही है’
केंद्रीय मंत्री ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि जब-जब इन लोगों को सत्ता मिली है, बिहार को सिर्फ पिछड़ापन और अपराध ही मिला है। “आज भी बिहार अपराध, बेरोजगारी और बदहाली से जूझ रहा है, क्योंकि जिन लोगों ने इसे संभालने की जिम्मेदारी ली थी, वे केवल अपना घर भरने में लगे रहे।”

अपराध और पलायन पर जताई चिंता
चिराग ने बिहार में बढ़ते अपराध और युवाओं के पलायन को बड़ा मुद्दा बताया। उन्होंने कहा कि यदि सरकार सही दिशा में काम करे, तो न तो अपराधियों को सर उठाने का मौका मिलेगा और न ही युवाओं को अपना घर छोड़ना पड़ेगा। “बिहार के युवाओं को घर के पास ही रोजगार मिलना चाहिए। यह तभी संभव होगा जब नीयत साफ होगी और काम करने का जज़्बा होगा।”

जनता बदलाव चाहती है’
सभा के अंत में चिराग पासवान ने कहा कि बिहार की जनता अब बदलाव चाहती है। “हम राजनीति में नया विकल्प लेकर आए हैं, जो सिर्फ वोट नहीं, विकास की राजनीति करता है। हमारी पार्टी जात-पात नहीं, काम और काबिलियत की बात करती है।”

जनसभा में जुटी भारी भीड़
मुंगेर के पोलो मैदान में आयोजित इस सभा में बड़ी संख्या में लोग जुटे। लोगों ने चिराग पासवान की बातों पर तालियों से प्रतिक्रिया दी, जिससे यह स्पष्ट हुआ कि जनता उनकी बातों को गंभीरता से सुन रही है।

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram
 
July 2025
M T W T F S S
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
28293031