Siwan News: रोटरी क्लब संकल्प का ट्रैफिक जागरूकता अभियान : चौराहों पर लगाए गए दिशा-सूचक बोर्ड, वाहन चालकों को मिलेगी सुविधा

Share

शहर के ट्रैफिक सिस्टम को दुरुस्त करने की दिशा में रोटरी क्लब ऑफ सिवान संकल्प का सराहनीय पहल

बिहार डेस्क, केएमपी भारत, पटना

सिवान | शहर के ट्रैफिक सिस्टम को दुरुस्त करने की दिशा में रोटरी क्लब ऑफ सिवान संकल्प ने एक सराहनीय पहल की है। क्लब की ओर से शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर दिशा-सूचक बोर्ड और सूचना पट्ट लगाए गए हैं, जिससे आम नागरिकों और बाहर से आने वाले लोगों को रास्ता खोजने में आसानी हो।

ट्रैफिक को मिलेगा सही मार्गदर्शन, दुर्घटनाओं की संभावना होगी कम
इस पहल का नेतृत्व रोटरी क्लब संकल्प के चार्टर्ड प्रेसिडेंट रोटेरियन डॉ. संजय कुमार सिंह, प्रेसिडेंट रोटेरियन सुधीर कुमार पाठक और सचिव रोटेरियन अमरेंद्र सिंह ने किया। उनका कहना है कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य शहर के ट्रैफिक को व्यवस्थित करना, वाहन चालकों को सही दिशा देना और दुर्घटनाओं की आशंका को न्यूनतम करना है।

डीएसपी ने की सराहना, कहा—यह जागरूकता का आदर्श उदाहरण
ट्रैफिक डीएसपी शैलेश प्रियतम ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि “रोटरी क्लब संकल्प द्वारा लगाए गए दिशा-सूचक बोर्ड बाइक और फोर व्हीलर चालकों के लिए मार्गदर्शन का काम करेंगे। इससे बाहर से आने वाले लोगों को रास्ता ढूंढ़ने में सहूलियत होगी और ट्रैफिक भी कम बाधित होगा।”

नगर की सुंदरता और सजगता में इजाफा
यह पहल जहां एक ओर ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू बनाएगी, वहीं दूसरी ओर नगर की सुंदरता और नागरिक सजगता में भी वृद्धि करेगी। डॉ. संजय कुमार सिंह ने कहा कि “रोटरी क्लब सिर्फ सामाजिक सेवा तक सीमित नहीं है, बल्कि शहरी विकास और नागरिक सुविधा में भी हमारी सक्रिय भूमिका है।”

शहरवासियों ने की सराहना, क्लब ने दोहराया संकल्प
शहरवासियों ने रोटरी क्लब संकल्प की इस जनहितकारी पहल की सराहना करते हुए क्लब को धन्यवाद दिया। क्लब की ओर से रोटेरियन डॉ. प्रदीप कुमार, रोटेरियन भारत भूषण पांडेय, रोटेरियन तबरेज आलम, रोटेरियन धनंजय सिंह समेत कई अन्य सदस्यों ने इस कार्य में भागीदारी की।

रोटरी क्लब का संकल्प—जनहित में लगातार करते रहेंगे काम
क्लब ने स्पष्ट किया है कि यह केवल शुरुआत है और आगे भी इसी तरह समाजहित और जनसेवा के कार्य करते रहेंगे। क्लब का उद्देश्य नागरिकों के जीवन को आसान और सुरक्षित बनाना है।

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram
 
July 2025
M T W T F S S
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
28293031