परिजन पैतृक गांव गए थे, किराएदार की सूचना पर घर लौटे तो बिखरा पड़ा था सारा सामान
बिहार डेस्क l केएमपी भारत l भागलपुर
सहरसा। विकास कुमर
सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत गंगजला वार्ड नंबर-19 में चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है। पीड़ित कुमोद कुमार सिंह ने बताया कि वे अपने परिवार के साथ कुछ दिनों के लिए पैतृक गांव भद्दी (पतरघट प्रखंड) गए हुए थे। इसी दौरान चोरों ने उनके सूने मकान को निशाना बनाते हुए 2 लाख रुपये से अधिक की संपत्ति चोरी कर ली।
कुमोद कुमार सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी तब हुई जब सुबह उनके किराएदार ने फोन कर बताया कि घर का मुख्य दरवाजा खुला हुआ है। सूचना मिलते ही वे तुरंत सहरसा स्थित अपने घर लौटे। घर पहुंचने पर देखा कि दरवाजे की ग्रिल टूटी हुई है और कमरे के अंदर का सारा सामान बिखरा पड़ा था। गोदरेज व अलमारी को भी तोड़कर कीमती सामान चोरी कर लिया गया।
चोरों ने घर से सोने की 10 ग्राम की चेन, 10 ग्राम वजन की तीन जोड़ी कान की बाली, चांदी के पांच सिक्के, पांच सुपारी, पांच पान, एक चांदी का कटोरा, और 1000 रुपये नकद समेत अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया। कुल मिलाकर चोरी गई संपत्ति की अनुमानित कीमत दो लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है।
इस घटना की लिखित शिकायत सदर थाना में दर्ज कराई गई है। थाना अध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही चोरों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।