दिल्ली में कोशी विकास संघर्ष मोर्चा के प्रतिनिधियों से की सकारात्मक चर्चा
बिहार डेस्क l केएमपी भारत l भागलपुर
सहरसा। विकास कुमार
कोशी क्षेत्र के सर्वांगीण विकास को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। इसी कड़ी में कोशी विकास संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष विनोद कुमार झा और संरक्षक प्रवीण आनंद ने रविवार को दिल्ली में जनता दल (यू) के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद संजय झा से मुलाकात की।
शिष्टाचार भेंट के दौरान प्रतिनिधियों ने सहरसा सहित कोशी प्रक्षेत्र की ज्वलंत समस्याओं को विस्तार से रखा। खास तौर पर सहरसा में एम्स अस्पताल की स्थापना, कोशी विकास प्राधिकरण को पुनः सक्रिय करने, पंडित मंडन मिश्र कृषि महाविद्यालय को विश्वविद्यालय का दर्जा दिलाने तथा स्थानीय युवाओं के लिए तकनीकी प्रशिक्षण संस्थान और रोजगारपरक योजना की आवश्यकता को रेखांकित किया गया।
संजय झा ने आश्वासन दिया कि कोशी क्षेत्र की समस्याएं न केवल उनकी प्राथमिकता में हैं, बल्कि पार्टी और सरकार के शीर्ष नेतृत्व तक ये मुद्दे गंभीरता से रखे जाएंगे।
प्रतिनिधिमंडल को यह भी जानकारी मिली कि सितंबर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संभावित सहरसा दौरा हो सकता है। इस दौरान कोशी के लिए विशेष विकास पैकेज की घोषणा की प्रबल संभावना है, जो क्षेत्र के स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि और अधोसंरचना क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा।
मोर्चा के प्रतिनिधियों ने इस संवाद को कोशी के भविष्य के लिए सकारात्मक और उम्मीदों से भरा बताया।