वोट चोरी लोकतंत्र की हत्या की साजिश: रकटू प्रसाद का आरोप
बिहार डेस्क l केएमपी भारत l मुजफ्फरपुर
सीतामढ़ी। अशफाक खान
कांग्रेस जिला अध्यक्ष रकटू प्रसाद ने सोमवार को ललित आश्रम गांधी मैदान में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में आरोप लगाया कि लोकसभा चुनाव में व्यापक स्तर पर वोट चोरी और धोखाधड़ी की गई है। उन्होंने कहा कि यह लोकतंत्र की हत्या की साजिश है, जिसमें चुनाव आयोग और भाजपा दोनों शामिल हैं। इस दौरान राहुल गांधी द्वारा जारी वीडियो प्रेजेंटेशन के माध्यम से फर्जी वोटर लिस्ट के कई उदाहरण भी प्रस्तुत किए गए।

फर्जी वोटर लिस्ट से हुआ बड़ा खुलासा
रकटू प्रसाद ने बताया कि वोटर लिस्ट में बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़ा किया गया है। एक छोटे कमरे में पचास से अधिक मतदाताओं को पंजीकृत किया गया, जबकि एक ही अपार्टमेंट में हजारों वोट दर्ज कराए गए। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग की मिलीभगत से यह सब संभव हुआ है। राहुल गांधी के खुलासे के बाद चुनाव आयोग ने अपनी वेबसाइट से विवादित वोटर लिस्ट का फॉर्मेट बदल दिया, जो इस षड्यंत्र का सबूत है।
चुनाव आयोग पर सवाल, सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अवहेलना
उन्होंने कहा कि अगर सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार चुनाव आयोग के गठन में न्यायालय प्रमुख के चयन पैनल में होते, तो ऐसी धांधली नहीं हो पाती। लेकिन मोदी सरकार ने इस आदेश को बदलकर चुनाव आयोग में अपने जेब के प्रतिनिधि को नियुक्त करवा दिया। सीतामढ़ी के ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में मृत लोगों के नाम भी शामिल पाए गए हैं। कई जगह बिना दस्तावेजों के नाम सूची में डाले गए हैं।
कांग्रेस का जन जागरण अभियान और लोकतंत्र रक्षा का आह्वान
कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता प्रमोद कुमार नील, भू संपदा प्रभारी मो. अफाक खान समेत अन्य नेताओं ने भाजपा और चुनाव आयोग की मिलीभगत से चुनाव में हुई धांधली को लोकतंत्र पर हमला बताया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का हर कार्यकर्ता इस षड्यंत्र के खिलाफ एकजुट है और राहुल गांधी के अभियान को मजबूती से आगे बढ़ा रहा है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की रक्षा के लिए अंतिम सांस तक लड़ेंगे।
मुख्य नेताओं की मौजूदगी में जोरदार सभा
इस मौके पर संजय राम, वीरेंद्र कुशवाहा, प्रो. राम प्रवेश कुशवाहा, ब्रजेश पासवान, चंद्र भूषण प्रसाद सिंह, आफताब अंजुम बिहारी, सोहन प्रसाद सहित कई प्रमुख कांग्रेस नेता उपस्थित थे। उन्होंने मिलकर लोकतंत्र की रक्षा और वोट चोरी के खिलाफ आवाज बुलंद करने का संकल्प लिया।