जेडीयू छोड़कर आरजेडी में शामिल हुए, वक़्फ़ क़ानून पर नाराज़गी बनी वजह
बिहार डेस्क l केएमपी भारत l भागलपुर
किशनगंज | रजी अहमद
कोचाधामन के पूर्व विधायक मास्टर मुजाहिद आलम ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से पटना में अहम मुलाक़ात की है। इसे आगामी विधानसभा चुनाव से पहले का बड़ा राजनीतिक संकेत माना जा रहा है।

मास्टर मुजाहिद आलम हाल ही में जेडीयू छोड़कर आरजेडी में शामिल हुए थे। वे 2015 में कोचाधामन से विधायक चुने गए थे और पिछला लोकसभा चुनाव भी लड़ा था। उस चुनाव में वे दूसरे स्थान पर रहे थे, जबकि AIMIM तीसरे नंबर पर रही थी। राजनीतिक जानकारों का मानना है कि उनका आधार क्षेत्र में मुस्लिम और ओबीसी मतदाताओं के बीच मजबूत है, जो आरजेडी के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है।
जेडीयू से अलग होने के पीछे वक़्फ़ क़ानून के समर्थन को अहम कारण बताया गया है। मुजाहिद आलम का कहना है कि उन्होंने इस मुद्दे पर पार्टी लाइन से अलग अपनी राय रखी, लेकिन नेतृत्व ने उनकी बात को महत्व नहीं दिया। इसके बाद उन्होंने इस्तीफा देकर आरजेडी का दामन थाम लिया।
तेजस्वी यादव से हुई इस मुलाक़ात को राजनीतिक हलकों में खासा चर्चा का विषय माना जा रहा है। माना जा रहा है कि कोचाधामन और आसपास के इलाकों में आगामी विधानसभा चुनाव में नए समीकरण बन सकते हैं। आरजेडी, AIMIM और जेडीयू—इन तीनों दलों के बीच सीधा मुकाबला होने की संभावना है।
पार्टी सूत्रों के मुताबिक, तेजस्वी और मुजाहिद आलम के बीच संगठन मजबूत करने और चुनावी रणनीति को लेकर विस्तार से बातचीत हुई। आने वाले समय में उनकी भूमिका पर औपचारिक ऐलान भी हो सकता है।