वाराणसी से इलाज कराकर लौट रही थी मां-बेटा, कैमूर में कर्मनाशा NH-2 पर हुआ हादसा
बिहार डेस्क l केएमपी भारत l पटना
कैमूर। अजीत कुमार
कैमूर जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र में मंगलवार को हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया। कर्मनाशा नदी के समीप एनएच-2 पर एक तेज रफ्तार अनियंत्रित वाहन ने बाइक सवार मां-बेटे को टक्कर मार दी। हादसे में 47 वर्षीय महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनका पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया।

मृतका की पहचान रामपुर प्रखंड के उचिनर गांव निवासी बचाऊ दुबे की पत्नी प्रीति दुबे के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार, प्रीति देवी अपने पुत्र मुन जी दुबे के साथ उत्तर प्रदेश के वाराणसी से इलाज कराकर घर लौट रही थीं। इसी दौरान, उत्तर प्रदेश की ओर से आ रहा एक तेज और अनियंत्रित वाहन कर्मनाशा पुल के पास उनकी बाइक से टकरा गया।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों सड़क पर गिरकर बुरी तरह जख्मी हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को तुरंत भभुआ सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्रीति देवी को मृत घोषित कर दिया। वहीं, घायल पुत्र का इलाज जारी है।
घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस बीच, भभुआ जिला पार्षद विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल भी घटनास्थल पर पहुंचे और परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया। उन्होंने कहा, “यह बेहद दुखद घटना है। सड़क पर तेज रफ्तार और लापरवाही जानलेवा साबित हो रही है।”
प्रीति देवी की मौत की खबर जैसे ही गांव पहुंची, परिवार और मोहल्ले में कोहराम मच गया। लोग रो-रोकर बेसुध हो गए। ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को मुआवजा देने और दोषी चालक पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।