सहरसा के सुलिन्दाबाद में शॉर्ट सर्किट से मचा हड़कंप, गोदाम के साथ आटा चक्की का हिस्सा भी आया चपेट में
बिहार डेस्क l केएमपी भारत l भागलपुर
सहरसा | विकास कुमार
सदर थाना क्षेत्र के सुलिन्दाबाद में गुरुवार को एक रुई के गोदाम में अचानक भीषण आग लग गई। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि कुछ ही मिनटों में पूरे गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया। देखते ही देखते इलाके में काला धुआं और लपटें फैल गईं, जिससे आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई।

स्थानीय लोगों के मुताबिक, गोदाम सुलिन्दाबाद स्थित एक आटा चक्की के कैंपस में बना हुआ था। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दोपहर में अचानक तेज धमाके जैसी आवाज आई और फिर गोदाम से आग की लपटें उठने लगीं। शुरुआत में लोगों ने खुद से आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन रुई के कारण आग तेजी से फैलती चली गई।
आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। चार दमकल गाड़ियों ने करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि, तब तक गोदाम में रखी रुई और कुछ अन्य सामान पूरी तरह जलकर खाक हो गए।
प्राथमिक जांच में आग लगने का कारण बिजली का शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। अधिकारियों का कहना है कि नुकसान का आंकलन किया जा रहा है। फिलहाल घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
घटना के बाद स्थानीय लोग और व्यापारी इलाके में अग्नि सुरक्षा इंतजामों को लेकर प्रशासन से सख्त कदम उठाने की मांग कर रहे हैं। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी है।