Attack On Police: मुंगेर में ओवरलोड बालू लदे हाईवा को पकड़ने गई टीम पर हमला, महिला दरोगा समेत तीन जख्मी

Share

– बालू माफिया के 10 से ज्यादा गुर्गों ने लाठी-डंडे र धारदार हथियार से बोला हमला, हाईवा छुड़ाकर ले गए

सेंट्रल डेस्क l केएमपी भारत l भागलपुर

- Sponsored -

मुंगेर | संतोष सहाय

जिले में बुधवार रात पुलिस और परिवहन विभाग की टीम पर बालू माफिया ने हमला कर दिया। सफिया सराय थाना क्षेत्र के हेरू दियारा HP पेट्रोल पंप के पास परिवहन विभाग की महिला दरोगा रिया कुमारी, दारोगा राजकुमार और निजी ड्राइवर गुड्डू कुमार गाड़ियों की जांच कर रहे थे। इसी दौरान एक ओवरलोड बालू लदे हाईवा (BR08G-6691) को रोका गया, जो जमालपुर थाना क्षेत्र के हसनगंज निवासी कुंदन कुमार के नाम पर रजिस्टर्ड है।

- Sponsored -

टीम ड्राइवर को जुर्माना पर्ची देने की तैयारी कर ही रही थी कि अचानक 10 से ज्यादा की संख्या में बालू माफिया के गुर्गे वहां आ धमके। लाठी, डंडे और धारदार हथियार से लैस इन बदमाशों ने बिना कुछ पूछे टीम पर हमला बोल दिया। हमला इतना अचानक और तेज था कि टीम को जान बचाकर भागना पड़ा। हमलावर हाईवा को छुड़ाकर ले भागे।

इस हमले में ड्राइवर गुड्डू कुमार के दाएं हाथ की दो उंगलियां कट गईं, जबकि महिला दरोगा रिया कुमारी और दारोगा राजकुमार को लाठी-डंडों से बेरहमी से पीटा गया। तीनों घायलों को किसी तरह सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

घायल दारोगा राजकुमार ने बताया कि वे लोग नियमित वाहन जांच अभियान के तहत पेट्रोल पंप के पास तैनात थे। जैसे ही हाईवा रोकी, माफिया के गुर्गे जुट गए और टीम को घेरकर मारपीट शुरू कर दी।

मोटरयान निरीक्षक मो. जमीर आलम ने कहा कि मामले में थाने में केस दर्ज किया जा चुका है। हाईवा मालिक और हमले में शामिल सभी दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि बालू माफिया के आतंक को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram
 
August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031