जौगमेला शिव मंदिर में हुआ भव्य आयोजन, प्रांत प्रमुख विनोद कुमार रहे मुख्य अतिथि
बिहार डेस्क l केएमपी भारत l भागलपुर


लखीसराय। अभिनंदन कुमार
विश्व हिंदू परिषद का 61वां स्थापना दिवस शनिवार को जिले के जौगमेला गांव स्थित शिव मंदिर परिसर में धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विहिप के जिला मंत्री बंटी कुमार ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में धर्म जागरण समन्वय मंच के प्रांत प्रमुख विनोद कुमार उपस्थित थे।
‘हिंदू संगठन और जागरण ही परिषद का मूल मंत्र’
मुख्य अतिथि विनोद कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि परिषद की स्थापना हिंदू संगठन और जागरण, जीवन मूल्यों की पुनर्स्थापना, वनवासी-गिरिवासी समाज की सेवा, मठ-मंदिर और तीर्थ परंपराओं के संरक्षण के लिए की गई थी। उन्होंने कहा— “हिंदवः सोदरा सर्वे, न हिन्दू पतितो भवेत”—यानी सभी हिंदू परस्पर भाई-भाई हैं, और कोई भी हिंदू पतित नहीं हो सकता।

उन्होंने बताया कि परिषद का ध्येय है कि धर्माचार्यों के मार्गदर्शन में हिंदू जीवन दर्शन में आस्था रखने वाला, श्रद्धापूर्वक उसका पालन करने वाला एक समरस और अजेय हिंदू समाज खड़ा हो। इसके लिए अर्चक-पुजारी, मठ-मंदिर, तीर्थयात्राओं की परंपराओं को पुनर्जीवित करना तथा वेद-संस्कृत का पुनरोदय आवश्यक है। साथ ही, समाज से बिछुड़े बंधुओं की घर वापसी और राष्ट्रीय स्वाभिमान की पुनर्प्रतिष्ठा परिषद की प्राथमिकता रही है।
बड़ी संख्या में कार्यकर्ता रहे मौजूद
इस अवसर पर विहिप जिला सह मंत्री विभीषण केवट, जिला गौ रक्षा प्रमुख पंकज कुमार, सुनील कुमार, अजीत कुमार, संतोष कुमार, धर्मेंद्र कुमार, अमेरिकन केवट, चंद्रशेखर केवट, हरिलाल केवट, सुमित कुमार, सूरज कुमार, लोकनाथ केवट, गौतम केवट और जोगिंदर केवट सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे। सभी ने संगठन की मजबूती और समाज सेवा का संकल्प लिया।