ललित आश्रम में बैठक कर तय हुई तैयारियां, जिले में दिखा उत्साह
बिहार डेस्क l केएमपी भारत l मुजफ्फरपुर


सीतामढ़ी | अशफाक खान
कांग्रेस नेता व लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा 27 अगस्त को सीतामढ़ी पहुंचेगी। इसको लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है। रविवार को ललित आश्रम में जिलाध्यक्ष रकटू प्रसाद की अध्यक्षता में हुई अहम बैठक में यात्रा की तैयारियों की समीक्षा की गई।

जिलाध्यक्ष रकटू प्रसाद ने कहा कि राहुल गांधी का सीतामढ़ी आगमन ऐतिहासिक होगा। उन्होंने दावा किया कि “लाखों की संख्या में लोग उनका अभिनंदन करेंगे। उनकी यात्रा से बिहार की सियासी फिज़ा बदल जाएगी।” बैठक में यह राय बनी कि पदयात्रा का रूट शहर में शहीद स्मारक गांधी मैदान से गांधी चौक होते हुए जानकी मंदिर तक तय हो। इसे लेकर पार्टी आलाकमान से सामूहिक आग्रह किया गया है।
बैठक में एआईसीसी पर्यवेक्षक बलजीत सिंह, प्रदेश प्रतिनिधि संजय कुमार बिररख, मुख्य प्रवक्ता प्रमोद कुमार नील, रितेश रमण सिंह, मो. शम्स शाहनवाज, डॉ. राजीव कुमार काजू, संपूर्णानंद झा, ताराकांत झा, अफाक खान समेत बड़ी संख्या में नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे। सभी ने यात्रा को ऐतिहासिक बनाने का संकल्प लिया।
पार्टी सूत्रों के अनुसार, राहुल गांधी 27 अगस्त को सैदपुर होते हुए सीतामढ़ी पहुंचेंगे। उनका रात्रि विश्राम डुमरा हवाई अड्डा मैदान में होगा। अगले दिन 28 अगस्त को वे रीगा विधानसभा क्षेत्र के लिए रवाना होंगे और वहां आम जनता से मिलकर संवाद करेंगे। घनी आबादी वाले इलाकों में पदयात्रा व जनसंवाद कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।
राहुल गांधी इस दौरान उन मतदाताओं से भी मुलाकात करेंगे जिनका नाम वोटर लिस्ट से काट दिया गया है। कांग्रेस नेताओं का मानना है कि ‘वोटर अधिकार यात्रा’ बिहार की राजनीति में बड़ा बदलाव लेकर आएगी।