हार की आहट से बौखलाए हैं राहुल, इसलिए चुनाव आयोग पर साध रहे निशाना : शाहनवाज
बिहार डेस्क l केएमपी भारत l पटना
नालंदा। अविनाश पांडेय
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तीखा पलटवार करते हुए कहा कि हार की आहट से घबराए राहुल अब चुनाव आयोग जैसी संवैधानिक संस्था को कटघरे में खड़ा कर रहे हैं। उन्होंने मंगलवार को मेहनौर स्थित पार्टी कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में कहा कि राहुल की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ पूरी तरह फ्लॉप शो साबित हो रही है और इस यात्रा को सिर्फ टिकट की चाह रखने वाले ‘चुनाव जीवी’ लोग ही खड़ा कर रहे हैं।
कर्पूरी ठाकुर का नाम लेकर कांग्रेस पर हमला
शाहनवाज हुसैन ने राहुल गांधी को ‘जननायक’ बताए जाने पर आपत्ति जताते हुए कहा कि यह बिहार के महान नेता और भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर का अपमान है। बिहार में सिर्फ एक ही जननायक हुए हैं, जिनका नाम कर्पूरी ठाकुर है। उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी ने नवादा में शहीद भगत सिंह और श्रीकृष्ण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अपनी श्रद्धांजलि तक अर्पित नहीं की, जो उनकी सोच को दर्शाता है।

सरकार की उपलब्धियां गिनाईं, नालंदा का दिया उदाहरण
भाजपा प्रवक्ता ने केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को गिनाते हुए कहा कि विपक्ष सिर्फ हवा-हवाई बातें कर रहा है, जबकि एनडीए सरकार ने जमीन पर काम कर दिखाया है। उन्होंने बताया कि बिहार में 3 लाख करोड़ की लागत से एक्सप्रेस-वे बन रहे हैं, पटना और दरभंगा एयरपोर्ट के बाद अब पूर्णिया से भी उड़ानें शुरू होंगी। राज्य को 10 वंदे भारत, नमो भारत और 6 अमृत भारत ट्रेनें मिली हैं।
नालंदा का विशेष जिक्र करते हुए शाहनवाज ने कहा कि राजगीर का ग्लास ब्रिज, जू सफारी और नेचर सफारी ने पर्यटन को नई ऊंचाई दी है। उनके शब्दों में – “मेरे ससुराल हरियाणा के लोग भी जब राजगीर घूमने आए तो दंग रह गए।” उन्होंने कहा कि राजगीर में स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी बन रही है और बिहारशरीफ में हिरण्य पर्वत का सौंदर्यीकरण हो रहा है।
22 अगस्त को गया में पीएम मोदी की सभा
शाहनवाज ने घोषणा की कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 अगस्त को गया में एक ऐतिहासिक सभा को संबोधित करेंगे। उन्होंने कहा कि यह सभा इतनी विशाल होगी कि विपक्ष इसकी कल्पना भी नहीं कर सकता। नालंदा की जनता से उन्होंने अपील की कि वे भारी संख्या में सभा में पहुंचकर इसे सफल बनाएं।
तेजस्वी पर कटाक्ष, तेज प्रताप का सहारा
राजद पर हमला बोलते हुए शाहनवाज ने कहा कि तेजस्वी यादव भाषण देने में तो माहिर हैं, लेकिन उन्हें पहले अपने भाई तेज प्रताप यादव के सवालों का जवाब देना चाहिए। तेज प्रताप ने खुद राहुल की यात्रा पर सवाल खड़े किए हैं। जब परिवार में ही एकता नहीं है तो जनता उन पर कैसे भरोसा करेगी।
बड़ी संख्या में कार्यकर्ता रहे मौजूद
प्रेस वार्ता के दौरान भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष सह क्षेत्रीय प्रभारी राजेंद्र सिंह, क्षेत्रीय सह प्रभारी जितेन्द्र नीरज, राजेश्वर प्रसाद सिंह, साबो देवी, डॉ. अशुतोष कुमार, शैलेन्द्र कुमार सहित पार्टी के अनेक पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे। महिला मोर्चा, ओबीसी मोर्चा, युवा मोर्चा और अनूसूचित जाति मोर्चा के जिलाध्यक्षों के साथ-साथ सभी मंडल अध्यक्ष और विधानसभा प्रभारी भी उपस्थित थे।