Saharsa Fraud Case: 2 हजार रुपये ठगने पर भीड़ ने बीच सड़क पर बिचौलिए को जमकर पीटा, पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया

Share

सहरसा में बिचौलिये की पिटाई

सेंट्रल डेस्क l केएमपी भारत l भागलपुर

सहरसा | विकास कुमार

सहरसा शहर में मंगलवार को एक बिचौलिये को बीच सड़क पर लोगों ने जमकर धुनाई कर दी। आरोप है कि वह कोर्ट का काम करवाने के नाम पर एक पीड़ित परिवार से 2 हजार रुपये ऐंठकर फरार हो गया था। लेकिन जब महीनों बाद भी काम नहीं हुआ तो पीड़ित ने बिचौलिये को पहचान लिया और लोगों की मदद से उसे अम्बेडकर चौक के पास पकड़ लिया। देखते ही देखते मौके पर भीड़ जमा हो गई और लोगों ने आरोपी की पिटाई शुरू कर दी।

कोर्ट के काम के नाम पर की ठगी

मौके पर मौजूद पीड़ित परिवार ने बताया कि आरोपी ने वृद्धा पेंशन के कागजात बनवाने के नाम पर 2 हजार रुपये लिए थे। लेकिन पैसे लेने के बाद भी उसने काम नहीं कराया। पीड़ित परिवार कई बार उसके पास गया, लेकिन वह हर बार टालमटोल करता रहा। मंगलवार को संयोग से अम्बेडकर चौक के पास आरोपी दिखाई पड़ा तो परिजन और आसपास के लोगों ने उसे पकड़ लिया।

सड़क पर हंगामे से इलाके में अफरा-तफरी

आरोपी की पिटाई होते ही अम्बेडकर चौक पर अफरा-तफरी मच गई। कुछ लोग तमाशबीन बने रहे तो कई ने आरोपी को घेरकर सख्त सबक सिखाने की कोशिश की। इस दौरान सड़क पर लंबा जाम भी लग गया।

पुलिस ने भीड़ से छुड़ाया

सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने किसी तरह आरोपी को भीड़ से छुड़ाकर अपने कब्जे में लिया। पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर रही है और पूरे मामले की जांच की जा रही है।

लगातार बढ़ रही बिचौलियों की सक्रियता

स्थानीय लोगों का कहना है कि कोर्ट-कचहरी और सरकारी दफ्तरों के आसपास इस तरह के बिचौलियों की सक्रियता लगातार बढ़ रही है। ये लोग गरीब और अशिक्षित लोगों को बहला-फुसलाकर पैसों की ठगी करते हैं। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसे दलालों पर कड़ी कार्रवाई हो ताकि आगे कोई इस तरह की ठगी का शिकार न बने।

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram
 
October 2025
M T W T F S S
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031