सीवान : कमजोर नवजात शिशुओं के लिए वरदान साबित हो रहा मॉडल सदर अस्पताल का एसएनसीयू

Share

अब तक 2924 बच्चों का हुआ सफल इलाज

कृष्ण मुरारी पांडेय। सीवान
जन्म के साथ कमजोर और बीमार नवजात शिशुओं के लिए मॉडल सदर अस्पताल स्थित स्पेशल न्यूबॉर्न केयर यूनिट (एसएनसीयू) किसी वरदान से कम नहीं है। अप्रैल 2022 से अब तक यहां 2924 नवजातों का सफल इलाज किया जा चुका है। सिविल सर्जन डॉ. श्रीनिवास प्रसाद ने बताया कि एसएनसीयू में न केवल सदर अस्पताल में जन्मे, बल्कि बाहरी अस्पतालों में जन्मे नवजातों का भी समुचित इलाज किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि यदि किसी नवजात को यहां मौजूद सुविधाओं से लाभ नहीं होता है, तो उसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया जाता है। एसएनसीयू में इलाज पूरी तरह निःशुल्क है और डिस्चार्ज के बाद नियमित फॉलोअप की भी व्यवस्था है। बच्चे के स्वास्थ्य पर एक साल तक विशेष नजर रखी जाती है, जिसमें अधिकतम पांच बार फॉलोअप किया जाता है।

गर्भावस्था के दौरान लापरवाही बन रही बीमारियों की वजह
अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार सिंह ने कहा कि गर्भावस्था के दौरान पर्याप्त देखभाल और पौष्टिक आहार नहीं लेने की वजह से बच्चे कमजोर और बीमार पैदा होते हैं। कई बार बच्चों का वजन सामान्य से काफी कम होता है और उन्हें सांस लेने में दिक्कत, हाइपोथर्मिया, हाइपोग्लाइसीमिया जैसी समस्याएं हो जाती हैं। ऐसे नवजातों को तत्काल एसएनसीयू में भर्ती कर विशेषज्ञों की देखरेख में इलाज किया जाता है।

यहां डॉ. कालिका सिंह, डॉ. पंकज कुमार सिंह और डॉ. उमेश कुमार गुप्ता जैसे विशेषज्ञ बच्चों का समुचित इलाज सुनिश्चित करते हैं। खासकर वे बच्चे जो जन्म के बाद एक मिनट तक नहीं रोते, उन्हें बर्थ एस्फिक्सिया की श्रेणी में रखते हुए तुरंत इलाज शुरू किया जाता है।

हर महीने दर्ज हो रही है सफलता की नई कहानी
एसएनसीयू की प्रभारी जीएनएम शोभा कुमारी ने बताया कि अप्रैल 2022 से अब तक 2924 नवजातों को इलाज के बाद स्वस्थ कर घर भेजा गया है। इसमें 2022-23 में 687, 2023-24 में 1167, 2024-25 में अब तक 933, जबकि मई महीने में अब तक 60 बच्चों का इलाज किया जा चुका है।

इलाज के लिए 12 वार्मर, 2 सी-पैप, 4 फोटोथेरेपी यूनिट और 6 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की व्यवस्था है। आठ प्रशिक्षित जीएनएम और तीन शिशु रोग विशेषज्ञ 24 घंटे सेवाएं दे रहे हैं। ओपीडी समय में दो चिकित्सक एसएनसीयू वार्ड में बच्चों की नियमित जांच करते हैं। किसी भी गंभीर स्थिति में नोडल अधिकारी और प्रभारी चिकित्सक तत्काल उपलब्ध होते हैं।

स्थानीय स्तर पर बेहतर इलाज, परिजनों को बड़ी राहत
एसएनसीयू की सेवाओं से अब ज्यादा से ज्यादा परिजन लाभ उठा रहे हैं। यह यूनिट न केवल बच्चों की जान बचा रही है, बल्कि उन्हें स्वस्थ जीवन की ओर भी अग्रसर कर रही है। सिवान के लिए यह स्वास्थ्य सुविधा एक मील का पत्थर साबित हो रही है।

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram
 
September 2025
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
2930