सीतामढ़ी में दीपक हत्याकांड का खुलासा
बिहार डेस्क l केएमपी भारत l मुजफ्फरपुर
सीतामढ़ी। अशफ़ाक खान
पुलिस ने बथनाहा थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर निवासी दीपक कुमार की हत्या का राजफाश कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि दो अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। इस पूरे हत्याकांड के पीछे मृतक का ममेरा भाई ही मास्टरमाइंड निकला।
गुमशुदगी से हत्या तक
20 अगस्त को ऑटो चालक दीपक कुमार अपने घर से ऑटो लेकर निकला था, लेकिन देर रात तक घर नहीं लौटा। परिजनों ने गुमशुदगी की आशंका जताते हुए बथनाहा थाने में आवेदन दिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने छानबीन शुरू की। मोबाइल लोकेशन और तकनीकी जांच के आधार पर पुलिस ने संदिग्धों को चिह्नित किया।
फिरौती की नाकाम साजिश बनी हत्या
एसपी सीतामढ़ी अमित रंजन ने प्रेस वार्ता में बताया कि आरोपी नवीन कुमार, जो मृतक का ममेरा भाई है, ने दीपक का अपहरण फिरौती वसूलने की नीयत से किया था। लेकिन अपराधियों ने उसे बिजली का करंट लगाकर डराने की कोशिश की, इसी दौरान दीपक की मौत हो गई। इसके बाद शव को ठिकाने लगाने और मामले को छुपाने का प्रयास किया गया।
गिरफ्तार आरोपी और पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने अब तक तीन लोगों – नवीन कुमार, हरिकेश कुमार और कृष्ण कुमार – को गिरफ्तार कर लिया है। इनमें नवीन कुमार ही इस पूरे षड्यंत्र का मुख्य साजिशकर्ता है। वहीं, दो अन्य आरोपी अभी फरार हैं जिनकी तलाश में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।
परिजनों में मातम, इलाके में दहशत
दीपक की हत्या की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। गांव और आसपास के इलाके में भी दहशत का माहौल है। एक ही परिवार के सदस्य द्वारा फिरौती के लिए अपहरण और हत्या किए जाने की वारदात ने रिश्तों को शर्मसार कर दिया है।