Siwan News: जीरादेई के पथारदेई में खेल सम्मान समारोह: हर गाँव में खेल का मैदान हो- ई. प्रमोद कुमार मल्ल

Share

खेल जगत में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों को किया गया सम्मानित

कबड्डी संघ के पदाधिकारी और राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी रहे कार्यक्रम में शामिल

भारत गौरव देशरत्न राजेंद्र मेमोरियल फाउंडेशन की पहल पर डिवाइन पब्लिक स्कूल परिसर में किया गया आयोजन

बिहार डेस्क l केएमपी भारत l पटना

सीवान l
प्रखंड जिरादेई के ग्राम पथारदेई स्थित डिवाइन पब्लिक स्कूल में सोमवार को खेल सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन भारत गौरव देशरत्न राजेंद्र मेमोरियल फाउंडेशन द्वारा किया गया, जिसमें खेल जगत में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों को सम्मानित किया गया।

समारोह की अध्यक्षता करते हुए फाउंडेशन के महासचिव ई० प्रमोद कुमार मल्ल ने कहा कि
खेल भावना राष्ट्र की अखंडता का आधार है और इसलिए
हर गाँव में खेल का मैदान होना अतिआवश्यक है।
इस मौके पर सिवान जिला कबड्डी संघ के सभापति मनोरंजन कुमार सिंह, अध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह, कृष्ण कुमार सिंह उपाध्यक्ष, संयुक्त सचिव हरिकांत कुमार एवं उमेश राम, कोषाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह के अलावा प्रकाश हॉस्पिटल सिवान के चिकित्सक डॉ. प्रकाश और जिरादेई व गरार के कबड्डी कोच मिथुन माली एवं मनीष सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे।

राष्ट्रीय स्तर के कबड्डी खिलाड़ी विशाल यादव, रेखा कुमारी और रंजन चौरसिया को सम्मानित किया गया। वहीं जिला स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी अंशिका कुमारी, सावनी कुमारी, करिश्मा कुमारी, दुर्गावती कुमारी, पलक कुमारी, राजनंदनी कुमारी, नंदनी कुमारी, रोशनी कुमारी, प्राची कुमारी, शिवानी कुमारी, गुड़िया कुमारी, अंशु सिंह, सलोनी कुमारी, आकांक्षा कुमारी, अभिषेक कुमार यादव, हिमेश कुमार यादव, बिट्टू कुमार रजक, रोहित कुमार, सुमित कुमार पटेल, देवा कुमारी यादव, देवा कुमार, अरुण कुमार, रोशन कुमार यादव, नीतीश कुमार यादव और रवि किशन को सम्मानित किया गया।

इस मौके पर उपस्थित अतिथियों ने खिलाड़ियों को खेल भावना और अनुशासन को जीवन में उतारने की प्रेरणा दी। वक्ताओं ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी खेल प्रतिभा की कोई कमी नहीं है, जरूरत सिर्फ सही मार्गदर्शन और अवसर की है।

समारोह में रामदेव राम, तुलसी प्रजापति, रामेश्वर सिंह, अरविंद सिंह, रामसागर सिंह, विजय कुमार सिंह,कौशल बरनवाल, उमेश कुमार मल्ल, स्वामीनाथ सिंह, सुमित कुमार बैठा, राजेंद्र बिंद, बृजेश कुमार मल्ल और बालाजी पांडे सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण और अभिभावक मौजूद रहे। खिलाड़ियों ने इस सम्मान को अपने लिए प्रेरणा बताते हुए जिले का नाम रोशन करने का संकल्प लिया।

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram