बिहार डेस्क l केएमपी भारत l भागलपुर
शिवहर | अजय मिलन
बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव पर करारा हमला बोला। 2456 दिन बाद शिवहर पहुंचे शाहनवाज ने कहा कि राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा में आम बिहारी कहीं दिखाई नहीं दे रहे हैं। उनकी यात्रा में सिर्फ कांग्रेस-राजद-सीपीएम के कार्यकर्ता और टिकट की इच्छा पाले हुए “इच्छाधारी लोग” घूम रहे हैं।
“तेजस्वी राहुल को पीएम मानते, राहुल चुप”
शाहनवाज ने तंज कसते हुए कहा कि तेजस्वी यादव राहुल गांधी को भावी प्रधानमंत्री मानते हैं, लेकिन जब राहुल से बिहार के भावी मुख्यमंत्री के बारे में पूछा जाता है तो वह चुप्पी साध लेते हैं। उन्हें जंगलराज का दौर याद है, इसलिए वह तेजस्वी का नाम नहीं लेना चाहते।
एनडीए सरकार के कामकाज गिनाए
पत्रकारों से बात करते हुए शाहनवाज ने एनडीए सरकार की उपलब्धियों का भी जिक्र किया। उन्होंने बताया कि शिवहर-मीनापुर-कांटी सड़क का चार लेन चौड़ीकरण 190.65 करोड़ की लागत से शुरू हो चुका है। देकुली धाम का कायाकल्प किया जा रहा है, मातृ एवं शिशु अस्पताल का नया भवन बन रहा है और मिथिला हाट की तर्ज पर शिवहर हाट का निर्माण भी किया जाएगा।
“सीएम चेहरा नीतीश ही”
बिहार की राजनीति पर बोलते हुए शाहनवाज ने साफ कहा कि मुख्यमंत्री का चेहरा केवल नीतीश कुमार हैं और रहेंगे। वहीं, टिकट बंटवारे को लेकर कहा कि चुनाव की घोषणा होते ही एनडीए इसका निर्णय कर देगा।
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान स्थानीय विधायक चेतन आनंद, भाजपा जिलाध्यक्ष नीरज कुमार सिंह, जदयू प्रवक्ता आफताब आलम समेत एनडीए के कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।