Siwan Visit Rahul Gandhi: राहुल गांधी का सिवान आगमन 29 को, जिला प्रशासन ने जारी किया ट्रैफिक प्लान, रूट डायवर्ट

Share

29 अगस्त को दोपहर 3 बजे से गोपालगंज मोड़ से हरदिया मोड़ तक बंद रहेगा परिचालन, वैकल्पिक मार्ग तय

बिहार डेस्क l केएमपी भारत l पटना

सिवान | कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, माननीय नेता प्रतिपक्ष एवं सांसद राहुल गांधी शुक्रवार (29 अगस्त) को सिवान दौरे पर रहेंगे। उनके कार्यक्रम को देखते हुए जिला प्रशासन ने ट्रैफिक संचालन को लेकर विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किया है। प्रशासन का कहना है कि आम लोगों को असुविधा न हो, इसके लिए कुछ मार्गों पर यातायात प्रतिबंध और वैकल्पिक रूट तय किए गए हैं।

जिला जनसंपर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार ने बताया कि 29 अगस्त को अपराह्न 3:00 बजे के बाद से गोपालगंज मोड़ से हरदिया मोड़ तक वाहनों का परिचालन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा। इस दौरान सारण बाईपास से सिवान टाउन में प्रवेश करने वाली गाड़ियां हरदिया चौक से सराय थाना, सैफायर इन होटल, सिसवन डाला, स्टेशन मोड़, आंदर ढाला और कंधवारा होकर दरोगा राय कॉलेज मोड़, मैरवा रोड की ओर जा सकती हैं।

इसी प्रकार मैरवा रोड से निकलने वाली गाड़ियां कंधवारा, रेणुआ, आंदर ढाला, स्टेशन मोड़, सिसवन डाला होते हुए सफायर इन होटल, सराय थाना, हरदिया होकर बाईपास तक पहुंच सकती हैं। वहीं नगर थाना और हकाम की ओर से आने वाले किसी भी वाहन को जेपी रोड में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।

हालांकि, आकस्मिक सेवाएं जैसे एंबुलेंस और शव यात्रा इन प्रतिबंधों से मुक्त रहेंगी। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे असुविधा से बचने के लिए तय किए गए वैकल्पिक मार्ग का ही उपयोग करें।

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram