गणिनाथ पूजन समारोह में होंगे शामिल, रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होगा
बिहार डेस्क l केएमपी भारत l पटना
महाराजगंज।
अनुमंडल मुख्यालय के एक मैरेज हॉल में शनिवार को संत शिरोमणि गणिनाथ जी महाराज का वार्षिक पूजन समारोह धूमधाम से मनाया जाएगा। कानून हलवाई महासभा के तत्वाधान में आयोजित इस कार्यक्रम में बिहार सरकार के पंचायती राज मंत्री केदारनाथ प्रसाद मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। वहीं विधान पार्षद राधाचरण साह सेठ विशिष्ट अतिथि होंगे।
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए महासभा के सदस्य हरिशंकर आशीष ने बताया कि संत शिरोमणि गणिनाथ जी का वार्षिक पूजन हर वर्ष भव्य तरीके से आयोजित होता है। इस बार भी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उन्होंने बताया कि अखिल भारतीय कानून हलवाई विचार मंच के प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र गुप्ता, मुखिया वीरेंद्र साह, नगर पंचायत की मुख्य पार्षद शारदा देवी, शेम्पी गुप्ता और अमित कुमार भी समारोह में शामिल होंगे।
पूजन और प्रसाद वितरण के बाद शाम को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा। इसमें गणिनाथ जी के वंशज एवं भजन सम्राट रमेश सजल अपने भक्तिमय गीतों से वातावरण को धार्मिक रंग देंगे। गोरखपुर से आए कलाकार भी अपनी शानदार प्रस्तुति देंगे। आयोजन समिति ने श्रद्धालुओं और आमजन से अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।