बिहार डेस्क l केएमपी भारत l पटना
औरंगाबाद | गणेश प्रसाद
राजनीतिक रणनीतिकार और जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने गुरुवार को औरंगाबाद के कुटुंबा प्रखंड स्थित बभंडीह खेल मैदान में आयोजित बिहार बदलाव सभा में एनडीए और इंडी अलायंस दोनों पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा कि “जिन लोगों ने पटना की सड़कों पर जनता को पिटवाया, अब जनता उन्हें दौड़ा रही है।”
मोदी-राहुल की लड़ाई से अलग है बिहार का सवाल
पीके ने कहा कि बिहार के लोग नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी की लड़ाई में नहीं पड़ना चाहते। उन्हें जानना है कि उनके बच्चों को रोजगार कब मिलेगा और पलायन कब खत्म होगा। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वोट देते वक्त नेताओं का चेहरा नहीं बल्कि अपने बच्चों का भविष्य देखें।
लालू से बच्चों की चिंता सीखने की नसीहत
प्रशांत किशोर ने उदाहरण देते हुए कहा कि लालू प्रसाद अपने बच्चों की चिंता करते हैं और उन्हें सत्ता में देखना चाहते हैं, जबकि बिहार के लाखों शिक्षित युवा नौकरी के लिए भटक रहे हैं।
बुजुर्गों को पेंशन, बच्चों की मुफ्त पढ़ाई का वादा
सभा में किशोर ने वादा किया कि दिसंबर 2025 से 60 साल से ऊपर के हर व्यक्ति को 2000 रुपये मासिक पेंशन मिलेगी। साथ ही 15 साल तक के बच्चों की निजी स्कूल की फीस सरकार देगी, जब तक सरकारी स्कूलों में सुधार नहीं होता।
युवाओं को रोजगार, नेताओं से सावधान रहने की अपील
उन्होंने दावा किया कि इस साल की दिवाली और छठ बिहार की बदहाली की आखिरी होगी। 50 लाख युवाओं को राज्य में ही 10-12 हजार रुपये की मजदूरी वाला रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। किशोर ने जनता से अपील की कि इस बार लालू, नीतीश या मोदी नहीं, बल्कि बच्चों की शिक्षा और रोजगार के लिए वोट दें।