बिजनौर निवासी बताए गए दोनों युवक, पहचान आधार कार्ड से हुई उजागर
सेंट्रल डेस्क l केएमपी भारत l पटना
बड़हरिया/ सीवान
शुक्रवार को बड़हरिया थाना क्षेत्र के ज्ञानी मोड़ इलाके में उस समय हड़कंप मच गया, जब साधु के वेश में घूमकर भीख मांग रहे दो युवकों को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पकड़ लिया। पूछताछ में दोनों युवक अपना सही परिचय छिपाते नजर आए। संदेह होने पर जब कार्यकर्ताओं ने उनका आधार कार्ड दिखाने को कहा, तो उनकी असली पहचान सामने आ गई।
जानकारी के अनुसार पकड़े गए दोनों युवक उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के रहने वाले अफसर अहमद और कलीम अहमद हैं। दोनों ने नाथ संप्रदाय के साधु का वेश धारण कर इलाके में घूमना शुरू किया था। कार्यकर्ताओं का आरोप है कि बातचीत के दौरान उनकी बातें संदिग्ध लगीं। दबाव बनाने पर दोनों ने पहले झूठा नाम बताया, लेकिन पहचान पत्र से उनका असली नाम सामने आया।
बजरंग दल के जिला मंत्री परमेश्वर प्रसाद ने कहा कि साधु का वेष धारण कर घूमना गंभीर मामला है। इससे न केवल सनातन धर्म की बदनामी होती है बल्कि ऐसे लोग किसी बड़ी घटना को अंजाम भी दे सकते हैं। उन्होंने मांग की कि पुलिस इस मामले की गहन जांच करे और कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करे।
इधर, थानाध्यक्ष रूपेश कुमार वर्मा ने बताया कि फिलहाल दोनों युवकों को हिरासत में लिया गया है। उनके खिलाफ आगे की कार्रवाई लिखित आवेदन मिलने पर की जाएगी। घटना के बाद से इलाके में तरह-तरह की चर्चाएं जारी हैं और लोग सवाल उठा रहे हैं कि आखिर युवक साधु का वेश धारण कर किस उद्देश्य से घूम रहे थे।