प्रधानमंत्री मोदी की माता के अपमान पर कांग्रेस के खिलाफ फूटा गुस्सा, भाजपा ने सूर्यगढ़ा में निकाला आक्रोश मार्च
नारेबाजी से गूंजा थाना चौक से पटेल चौक तक का इलाका, भाजपा नेताओं ने कहा – हर माँ का हुआ अपमान, कांग्रेस को जनता सिखाएगी सबक
बिहार डेस्क l केएमपी भारत l भागलपुर
लखीसराय | अभिनंदन कुमार
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की स्वर्गवासी माता हीराबेन के खिलाफ कांग्रेस नेताओं द्वारा मंच से की गई अभद्र टिप्पणी को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं का गुस्सा रविवार को लखीसराय जिले के सूर्यगढ़ा में फूट पड़ा। कार्यकर्ताओं ने थाना चौक से पटेल चौक तक जोरदार आक्रोश मार्च निकाला। इस दौरान सैकड़ों कार्यकर्ता हाथों में तख्तियां लिए और नारे लगाते हुए कांग्रेस के खिलाफ सड़कों पर उतरे।
मार्च के दौरान “कांग्रेस पार्टी शर्म करो – शर्म नहीं तो डूब मरो” और “नारी के सम्मान में – भाजपा मैदान में” जैसे नारे गूंजते रहे। मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक कुमार ने कहा कि “कांग्रेस नेताओं ने लोकतंत्र की मर्यादाओं को तार-तार कर दिया है। जिस माँ ने देश को नरेंद्र मोदी जैसा सपूत दिया, उसके लिए अभद्र शब्द कहना पूरे बिहार की जनता का अपमान है। भाजपा कार्यकर्ता इसे कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे।”
वहीं जिला प्रभारी संजय सिंह ने कहा कि “यह केवल प्रधानमंत्री के परिवार नहीं बल्कि हर भारतीय माँ का अपमान है। भाजपा संगठन सड़क से लेकर सदन तक कांग्रेस की इस ओछी राजनीति का विरोध करता रहेगा।”
मार्च में जिला उपाध्यक्ष नवीन सिंह, नरोत्तम कुमार, जिला मंत्री हिमांशु पटेल, आलोक राज, अमन कुमार समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए। कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि लखीसराय की जनता कांग्रेस को कभी माफ नहीं करेगी और आने वाले चुनाव में इसका करारा जवाब देगी।