Sitamarhi News: सीतामढ़ी में मोटर कामगार संघ की बैठक, मैकेनिकों को जोड़ने पर जोर

Share

संगठन के विस्तार और मजबूती पर हुई चर्चा, नई टीम का हुआ पुनर्गठन

बिहार डेस्क l केएमपी भारत l मुजफ्फरपुर

सीतामढ़ी। अशफाक खान
जिला मोटर कामगार संघ के तत्वावधान में मोटरसाइकिल मिस्त्री इकाई की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता संघ के महासचिव मो• शमशाद ने की, जबकि संचालन संगठन मंत्री भिखारी शर्मा ने किया।

बैठक में मुख्य रूप से संघ को मजबूत बनाने और संगठन का विस्तार कैसे हो, इस पर विचार-विमर्श हुआ। महासचिव मो• शमशाद ने कहा कि संघ के नियमों का पालन हर मैकेनिक करेगा। उन्होंने आश्वासन दिया कि मैकेनिकों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए संघ पूरी तरह तत्पर रहेगा। साथ ही सभी को श्रम संसाधन विभाग से भी जोड़ा जाएगा।

संगठन मंत्री भिखारी शर्मा ने कहा कि प्रखंड और पंचायत स्तर पर कमेटियां बनाकर उन मैकेनिकों को भी जोड़ा जाएगा, जो अब तक किसी कारणवश संघ से नहीं जुड़ पाए हैं। उन्होंने बताया कि जिला मोटर कामगार संघ उत्तरी बिहार के कई जिलों में सक्रिय है और भविष्य में पूरे राज्य के मैकेनिकों का एक बड़ा मेला आयोजित किया जाएगा।

बैठक में मोटरसाइकिल मिस्त्रियों की नई टीम का पुनर्गठन भी किया गया। अध्यक्ष के रूप में दिनेश कुमार, उपाध्यक्ष के रूप में मो• सलामत, शम्भू कुमार, अफरोज खान और प्रमोद सहनी को जिम्मेदारी सौंपी गई। महासचिव मो• शमशाद, कोषाध्यक्ष सुशील कुमार, सचिव राजीव कुमार, प्रवीण कुमार और मो• रेयाज अख्तर बने। वहीं संयोजक की जिम्मेदारी मो• रहमत उर्फ सुनील लेथ वाले को दी गई।

बैठक में जिलेभर से आए सैकड़ों मैकेनिकों की उपस्थिति रही। इस मौके पर संगठन की एकजुटता और मजबूती पर जोर दिया गया।

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram