Sanga Yatra Siwan: सिवान में सम्पन्न हुई सांगा यात्रा : सांसद रुडी बोले – समाज को चाहिए अपना गारंटर और पोस्टर बॉय

Share

भव्य स्वागत के बीच एकमा से दरौली तक उमड़ा जनसैलाब

बिहार डेस्क l केएमपी भारत l पटना
सिवान।
पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सारण सांसद राजीव प्रताप रुडी की सांगा यात्रा बुधवार को सिवान जिले में सम्पन्न हुई। यात्रा का शुभारंभ एकमा से हुआ, जहाँ ग्रामीणों ने ढोल-नगाड़ों और जयघोष के बीच जोरदार स्वागत किया। इसके बाद सिसवन पहुँचे सांसद ने महाराणा प्रताप चौक पर प्रतिमा पर माल्यार्पण कर शौर्य और गौरव को नमन किया।

दोन और तितिरा में हुईं सभाएँ, युवाओं को दिया संदेश
यात्रा के दौरान रघुनाथपुर, अदमापुर, कसीला और दरौली मोड़ पर भी लोगों ने पारंपरिक आतिथ्य से रुडी का अभिनंदन किया। सेवा कुंज मैरेज हॉल (दोन) और गौरी मैरेज हॉल (तितिरा) में आयोजित सभाओं में उन्होंने समाज से सीधे संवाद किया। रुडी ने कहा, “क्षत्रिय समाज को अपनी राजनीतिक पहचान के लिए गारंटर और पोस्टर बॉय चाहिए। समाज ने आखिरकार अपना नेतृत्व ढूंढ ही लिया है।”

“नेता नहीं, बेटा बनकर आया हूँ” – रुडी
सभा को संबोधित करते हुए सांसद ने बाबू वीर कुंवर सिंह और महाराणा प्रताप की परंपरा को याद कर आत्मसम्मान और संगठन की राह पर चलने का आह्वान किया। अपने राजनीतिक सफर का जिक्र करते हुए बोले, “मैं सात बार सांसद और एक बार विधायक रहा, लेकिन आज यहाँ नेता बनकर नहीं, बेटा बनकर आया हूँ। सुख-दुख में साथ रहना ही मेरा धर्म है।”

युवाओं से की अपील – अपने नेतृत्व को आगे बढ़ाएँ
रुडी ने युवाओं से आह्वान किया कि वे दूसरों के पीछे न चलकर अपने समाज के नेतृत्व को पोस्टर बॉय बनाएँ। उन्होंने “जय सांगा” नारे को क्षत्रिय गौरव और एकता का प्रतीक बताते हुए इसे समाज की पहचान का सूत्र बताया।

बड़ी संख्या में जुटे ग्रामीण व गणमान्य लोग
यात्रा के दौरान जदयू नेता अजय सिंह, कामेश्वर सिंह मुन्ना, सोनू सिंह समेत कई गणमान्य उपस्थित रहे। सभाओं में महिलाओं, युवाओं और ग्रामीणों की भारी भीड़ उमड़ी। रुडी ने आश्वासन दिया कि आने वाले विधानसभा चुनाव में क्षत्रिय समाज की निर्णायक भूमिका सुनिश्चित होगी।

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram