Siwan Politics: राहुल गांधी से मिले सीवान के समाजसेवी जमशेद अली

Share

कांग्रेस में शामिल होने के बाद दी फोटो स्मृति-चिह्न, बोले– भाईचारा और न्याय की राजनीति को मज़बूती देंगे

बिहार डेस्क l केएमपी भारत l पटना

सिवान। उर्दू एक्शन कमिटी के ज्वाइंट सेक्रेट्री और जाने-माने समाजसेवी जमशेद अली ने कांग्रेस पार्टी का दामन थाम लिया है। कांग्रेस जॉइन करने के बाद वे पहली बार राहुल गांधी से सीवान में मुलाकात वोटर अधिकार यात्रा के दौरान की और उन्हें उनका ही एक फोटो स्मृति-चिह्न स्वरूप भेंट किया। इस दौरान माहौल गर्मजोशी और उत्साह से भरा रहा।

जमशेद अली ने कहा कि वे कांग्रेस की विचारधारा से गहराई से प्रभावित हैं। उन्होंने कहा– “आज देश को नफरत और विभाजन नहीं, बल्कि भाईचारा, एकता और न्याय की राजनीति की ज़रूरत है। कांग्रेस ही वह पार्टी है जो हर वर्ग और तबके को साथ लेकर चल सकती है। इसी सोच के साथ मैं पार्टी में सक्रिय भूमिका निभाऊंगा।”

राहुल गांधी ने जमशेद अली का पार्टी में स्वागत किया। उन्होंने कहा कि संगठन को मज़बूत बनाने और जनता से सीधा जुड़ाव कायम करने में हर कार्यकर्ता की अहम भूमिका होती है। राहुल ने उम्मीद जताई कि जमशेद अली ज़मीनी स्तर पर लोगों के बीच जाकर कांग्रेस की विचारधारा को मजबूती देंगे।

इस मौके पर जिले और प्रदेश स्तर के कई कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे। सभी ने जमशेद अली के कांग्रेस परिवार से जुड़ने पर खुशी जताई और भरोसा जताया कि उनकी मौजूदगी से संगठन में नई ऊर्जा का संचार होगा।

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram