सहरसा में मासूम की मौत: खेलते-खेलते फिसला पैर, कोसी के बाढ़ के पानी ने ली दो साल के हर्ष की जान

Share

सेंट्रल डेस्क l केएमपी भारत l भागलपुर

सहरसा। महिषी थाना क्षेत्र के चोरनिया गांव वार्ड 8 में गुरुवार को दर्दनाक हादसा हो गया। घर के दरवाजे पर खेल रहा महज 2 वर्षीय मासूम हर्ष कुमार खेल-खेल में अचानक बाढ़ के पानी में जा गिरा। गहराई ज्यादा होने से बच्चा डूब गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

मृतक हर्ष कुमार, सुधीर यादव का इकलौता बेटा था। उसके परिवार में तीन बड़ी बहनें हैं। बताया जा रहा है कि हर्ष रोज की तरह घर के पास खेल रहा था। बारिश और कोसी नदी के उफान के कारण आसपास पानी फैला हुआ था। इसी बीच अचानक उसका पैर फिसला और वह बाढ़ के पानी में समा गया। परिजनों ने शोर मचाया लेकिन जब तक ग्रामीण जुटते, मासूम की जिंदगी खत्म हो चुकी थी।

घटना की सूचना मिलते ही महिषी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। ग्रामीणों की मदद से शव को पानी से बाहर निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सहरसा भेज दिया गया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

मृतक के बड़े चाचा बृजेश कुमार और परिजन अरुण यादव ने बताया कि हर्ष घर में सबसे छोटा था और परिवार का चहेता भी। उसकी मौत से पूरे परिवार में मातम पसर गया है। गांव का माहौल गमगीन हो गया है।

ग्रामीणों का कहना है कि हर साल बाढ़ का पानी गांव में घुसता है और ऐसी घटनाएं अक्सर सामने आती रहती हैं। प्रशासन से मांग की गई है कि गांव में सुरक्षा के इंतजाम किए जाएं ताकि बच्चों और बुजुर्गों की जान पर संकट न मंडराए। https://youtu.be/OjLAyoWCHPE?si=sHlBQ4NK1AFWp8Yc

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram