बिहार डेस्क l केएमपी भारत l भागलपुर
लखीसराय | अभिनंदन कुमार पंचायती राज, पशुपालन एवं डेयरी मंत्री सह जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह शुक्रवार को चानन प्रखंड के मननपुर रेलवे मैदान में आमजनों से संवाद करेंगे। कार्यक्रम को लेकर जदयू नेताओं और प्रशासनिक अधिकारियों ने गुरुवार को तैयारियों का अंतिम जायजा लिया।
सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद
मंत्री के आगमन को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। एसडीपीओ शिवम कुमार ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करते हुए बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से सभी तैयारी कर ली गई है। साथ ही मुख्य मंच और आसपास के इलाकों की भी विशेष निगरानी की जा रही है।
जगह-जगह तोरण द्वार और भव्य स्वागत की तैयारी
मलिया से कुंदर तक जगह-जगह तोरण द्वार बनाए गए हैं। स्वागत के लिए मधुपुर से फूल-मालाएं और कलाकारों को बुलाया गया है। पूरे इलाके को उत्सव जैसा माहौल देने की कोशिश की गई है।
एनडीए कार्यकर्ताओं की होगी भारी भीड़
जदयू नेताओं का कहना है कि कार्यक्रम में एनडीए कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ जुटेगी। जिलाध्यक्ष रामानंद मंडल, मुखिया दीपक सिंह और अन्य नेताओं ने गुरुवार को तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने उम्मीद जताई कि मंत्री ललन सिंह चानन क्षेत्र को कई विकास योजनाओं और विशेष सौगातों से नवाजेंगे।
स्थानीय प्रतिनिधि भी रहे मौजूद
तैयारियों के दौरान प्रमुख प्रतिनिधि दिनेश यादव, मुखिया प्रतिनिधि शशिकांत मंडल, जदयू जिला उपाध्यक्ष नवल किशोर महतो, रघुवीर मंडल, राजकुमार महतो, सत्यनारायण महतो, देवकी मंडल और बबलू कुमार सहित कई स्थानीय कार्यकर्ता मौजूद रहे।