पुरानी रंजिश में हथियारबंद अपराधियों ने बरसाईं गोलियां, सदर अस्पताल में भर्ती
बिहार डेस्क l केएमपी भारत l भागलपुर
सहरसा | विकाश कुमार l जिले के सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल क्षेत्र में अपराधियों ने एक दंपति पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दहशत फैला दी। घटना बलवा हाट थाना क्षेत्र के चपराम और अंधेरी गांव के बीच घटी, जहां तीन से चार की संख्या में हथियारबंद अपराधियों ने पति-पत्नी को घेरकर गोलियां चला दीं।
फायरिंग में सकरा पहाड़पुर निवासी चंदन यादव और उनकी पत्नी मंजू देवी गंभीर रूप से जख्मी हो गए। चंदन यादव की पीठ को छूते हुए गोली निकल गई, जबकि मंजू देवी को दो गोलियां लगीं—एक दाहिने हाथ में और दूसरी नाक को छूते हुए। आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने दोनों को सहरसा सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां महिला की हालत नाजुक बनी हुई है।
घटना की सूचना मिलते ही बलवा हाट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं और आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज कर दी है।
पीड़ित चंदन यादव ने बताया कि हमला पुरानी रंजिश को लेकर किया गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि गांव के ही विकास यादव, अरुण यादव और सुकन यादव ने जानलेवा हमला किया। चंदन ने कहा कि कुछ वर्ष पूर्व गांव में हुई हत्या के मामले में उन्हें आरोपी बनाया गया था और वे सात साल की सजा काटने के बाद हाल ही में जेल से बाहर आए हैं।
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया है। सदर थाना के एएसआई अशोक कुमार ने कहा कि आरोपियों की पहचान हो चुकी है और जल्द ही सभी को गिरफ्तार किया जाएगा। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। https://youtu.be/uPrEJvxX6c8?si=YrPCRZ0tQGY5FpDs