खगड़िया में दिनदहाड़े गोलीबारी, इलाके में दहशत का माहौल
सेंट्रल डेस्क l केएमपी भारत l भागलपुर
खगड़िया (मुंगेर) । नाव पर यात्रियों को सवार कराने को लेकर खगड़िया जिले में शनिवार को खूनी संघर्ष हो गया। बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी, जिसमें रहीमपुर दक्षिणी पंचायत के पूर्व मुखिया बल्लो यादव के भतीजे कुणाल कुमार (24) की मौत हो गई। उसका दोस्त सौरव कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया है और निजी अस्पताल में इलाजरत है। वारदात के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।
नाव पर यात्रियों को चढ़ाने को लेकर शुरू हुआ विवाद
जानकारी के अनुसार, मथार घाट पर नाव संचालन को लेकर विवाद चल रहा था। शनिवार दोपहर कुणाल को सूचना मिली कि उसके नाव पर यात्रियों को चढ़ाने को लेकर झगड़ा हो रहा है। वह अपने दोस्त सौरव के साथ मौके पर पहुंचा। तभी घात लगाए बदमाशों ने दोनों पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी।
अस्पताल ले जाते समय तोड़ा दम
गंभीर रूप से घायल दोनों को आनन-फानन में स्थानीय अस्पताल ले जाया गया। इलाज के दौरान हालत बिगड़ने पर कुणाल को बेगूसराय रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। वहीं, सौरव का इलाज खगड़िया में चल रहा है।
इलाके में दहशत, पुलिस अलर्ट
दिनदहाड़े हुई इस वारदात ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी है। ग्रामीणों की भीड़ घटनास्थल पर जुट गई। सूचना मिलते ही मुफ्फसिल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस का कहना है कि नाव विवाद ही हत्या की वजह बनी है और आरोपितों की पहचान कर छापेमारी की जा रही है।