रामनगर के पलीया गांव की घटना, ग्रामीणों ने शव को नहर से निकाला
बिहार डेस्क l केएमपी भारत l मुजफ्फरपुर
रामनगर (पश्चिम चंपारण)।
रामनगर थाना क्षेत्र के पलीया गांव में रविवार को हुई एक दर्दनाक घटना में 18 वर्षीय युवक की नहर में डूबकर मौत हो गई। मृतक की पहचान पलीया गांव निवासी उमेश शर्मा के पुत्र गौतम कुमार के रूप में हुई है।
ग्रामीणों के अनुसार, गौतम रविवार दोपहर अपने घर के पास स्थित त्रिवेणी नहर के किनारे टहल रहा था। इसी दौरान अचानक उसका पैर फिसल गया और वह नहर में जा गिरा। नहर में पानी का बहाव तेज और गहराई अधिक होने के कारण गौतम बाहर नहीं निकल सका। आसपास मौजूद लोगों ने शोर सुनकर दौड़ लगाई और किसी तरह खोजबीन शुरू की।
घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने रेस्क्यू कर शव को नहर से बाहर निकाला। युवक के शव को देखकर गांव में मातम पसर गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
सूचना पाकर रामनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से नहर किनारे सुरक्षा उपाय करने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि बरसात के दिनों में नहर का जलस्तर बढ़ जाने से इस तरह की घटनाएं अक्सर घटती हैं।
गांव के लोग गौतम की मौत से स्तब्ध हैं। लोग बताते हैं कि वह पढ़ाई में अच्छा था और परिवार का सहारा माना जाता था। अचानक हुई इस घटना से पूरा गांव गमगीन हो गया है।