25 हज़ार से अधिक कार्यकर्ताओं की मौजूदगी, बारिश और टेंट गिरने के बावजूद उत्साह बरकरार
बिहार डेस्क l केएमपी भारत l पटना
एकमा/रसूलपुर (सारण)। केके सेंगर रविवार को रसूलपुर के सीता वाटिका रिसॉर्ट में एनडीए का विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित हुआ। सम्मेलन में 25 हज़ार से अधिक कार्यकर्ताओं की मौजूदगी ने इसे शक्ति प्रदर्शन का रूप दिया। बारिश और विशाल टेंट गिरने के बाद भी कार्यकर्ताओं का जोश कम नहीं हुआ। आयोजन की अध्यक्षता जदयू जिलाध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू ने की, जबकि संचालन जिला महासचिव सुनील कुमार सिंह ने किया।
सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए बिहार सरकार के मंत्री सुनील कुमार ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं से जुटने की अपील की और “नीतीश कम से कम 225” का नारा दिया। जदयू प्रवक्ता एमएलसी नीरज कुमार और एमएलसी अनिल शर्मा ने कहा कि नीतीश सरकार ने हर परिवार को 125 यूनिट मुफ्त बिजली, सड़क और राशन जैसी योजनाओं से आम जनता को राहत दी है। महिलाओं के लिए रोजगार योजनाओं को उन्होंने आर्थिक सशक्तिकरण का मॉडल बताया।
पूर्व विधायक धूमल सिंह ने महागठबंधन को “महाघोटालेबाजों का गठजोड़” करार दिया और कहा कि मोदी-नीतीश की जोड़ी जनसेवा का प्रतीक है। वहीं, भाजपा जिलाध्यक्ष बृजमोहन सिंह, लोजपा महासचिव डॉ. शाहनवाज अहमद कैफी, हम पार्टी के अविनाश कुमार समेत कई नेताओं ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।
कार्यक्रम के दौरान राजद छोड़कर दर्जनों कार्यकर्ता जदयू में शामिल हुए। इनमें शेर महहमद, अख्तर इम्माम, रियाजुद्दीन सिद्दकी, महताब आलम, सलौवा हुसैन, मोती खां प्रमुख रहे। इन्हें पूर्व विधायक धूमल सिंह ने अंगवस्त्र और माला पहनाकर सम्मानित किया।