बिहार डेस्क l केएमपी भारत l पटना
बक्सर | संवाददाता
बक्सर जिले के प्रसिद्ध फिजिशियन डॉ. अभिमन्यु सिंह (एमबीबीएस, एमडी) अपनी निस्वार्थ सेवा और विशेषज्ञता से मरीजों की जिंदगी संवार रहे हैं। हृदय, पेट, छाती और नस संबंधी गंभीर बीमारियों के इलाज में उनका विशेष योगदान है।
महानगरों का अनुभव, अब बक्सर में सेवा
पटना मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल से शिक्षा प्राप्त करने के बाद डॉ. अभिमन्यु सिंह ने महानगरों में लंबे समय तक चिकित्सकीय सेवाएं दीं। अनुभव हासिल करने के बाद उन्होंने अपने गृह जिले में रहकर लोगों का इलाज करने का निर्णय लिया। उनका कहना है कि “अच्छा स्वास्थ्य ही सबसे बड़ी संपत्ति है, क्योंकि एक स्वस्थ शरीर में ही खुशहाल जिंदगी बसती है।”
कई जिलों से पहुंचते हैं मरीज
डॉ. सिंह के क्लीनिक पर न सिर्फ बक्सर, बल्कि रोहतास, कैमूर, आरा, बलिया और गाजीपुर जैसे जिलों से भी मरीज इलाज के लिए पहुंचते हैं। अत्याधुनिक चिकित्सा पद्धतियों के जरिए वे गंभीर रोगों का सफल इलाज कर रहे हैं।
हृदय से लेकर नसों तक का इलाज
डॉ. अभिमन्यु सिंह ने पेट और लीवर रोग, मस्तिष्क एवं नसों के रोग, श्वास एवं छाती संबंधी रोग, टीबी, अस्थमा और हृदय रोग जैसी बीमारियों के इलाज में विशेषज्ञता हासिल की है। मरीजों का कहना है कि उनकी सरलता और समर्पण उन्हें खास बनाती है।
स्थानीय लोगों का मानना है कि बक्सर में एक अनुभवी फिजिशियन की मौजूदगी से हजारों मरीजों को महानगरों के चक्कर से मुक्ति मिली है।