नरकटियागंज के पकड़ी ढाला गांव में हादसा, महिला की मौत के बाद डॉक्टर व ग्रामीणों में झड़प, अस्पताल में अफरा-तफरी https://youtu.be/pe3NlogCxOM?si=eaQzzVXBQ5dQKunW
बिहार डेस्क l केएमपी भारत l मुजफ्फरपुर
बेतिया। नरकटियागंज अनुमंडल क्षेत्र के पकड़ी ढाला गांव के पास शनिवार को सड़क हादसे के बाद अस्पताल परिसर में जबरदस्त बवाल हो गया। जानकारी के अनुसार, बाइक की ठोकर से डीके शिकारपुर गांव निवासी कुंती देवी (40) गंभीर रूप से घायल हो गईं। आनन-फानन में परिजन व ग्रामीण उन्हें अस्पताल ले आए। यहाँ जांच के बाद डॉ. संतोष कुमार ने महिला को मृत घोषित कर दिया। https://youtu.be/ZD-uh7zpwZE?si=bKiVWB2r0P-f4l61
लेकिन जैसे ही शव को एंबुलेंस से घर भेजने की प्रक्रिया शुरू हुई, परिजनों ने महिला को जीवित बताते हुए हंगामा खड़ा कर दिया। परिजनों के दबाव पर डॉक्टर ने दोबारा जांच की और पुनः मृत घोषित कर दिया। इसी बात पर गुस्साए परिजन व ग्रामीण भड़क उठे और डॉक्टर की पिटाई कर दी।
स्थिति बिगड़ने पर डॉक्टर के समर्थक व कथित भाड़े के लोग भी मैदान में उतर गए। पुलिस की मौजूदगी में ही उन्होंने ग्रामीण मोहम्मद शमशाद आलम की जमकर पिटाई कर दी, जिससे उसका सिर फट गया। घटना के बाद अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी मच गई।
शिकारपुर थाना पुलिस ने बीच-बचाव कर दोनों पक्षों को शांत कराया। हालांकि, इस घटना से आक्रोशित डॉक्टरों ने सामूहिक हड़ताल की घोषणा कर दी। इधर, ग्रामीणों का आरोप है कि डॉक्टरों ने लापरवाही बरती और मरीज की सही ढंग से जांच नहीं की। वहीं डॉक्टरों का कहना है कि चिकित्सकीय जांच के बाद ही महिला को मृत घोषित किया गया था।
हंगामे के चलते अस्पताल का माहौल पूरी तरह तनावपूर्ण बना रहा। पुलिस हालात पर नजर रखे हुए है और दोनों पक्षों को समझाने में जुटी है। इस पूरे प्रकरण से स्वास्थ्य सेवाएं बाधित हो गई हैं और मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।