सुबह बैंक खुलने से पहले अंदर गया था कर्मचारी, दरवाजा तोड़कर मिली लाश — पुलिस ने बैंक परिसर किया सील
बिहार डेस्क l भागलपुर।
अभिनंदन कुमार। केएमपी भारत न्यूज़ l लखीसराय। बुधवार सुबह यूनियन बैंक की मुख्य शाखा में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक प्राइवेट कर्मचारी ने बैंक परिसर के अंदर ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान लोदीया गांव निवासी मुकेश सिंह के पुत्र सुरेंद्र कुमार उर्फ निक्कू (35) के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार, निक्कू रोज की तरह सुबह सबसे पहले बैंक पहुंचा और अपने सहकर्मी से चाबी लेकर अंदर चला गया। कुछ देर बाद जब अन्य कर्मचारी पहुंचे तो मुख्य द्वार अंदर से बंद मिला। आवाज देने पर कोई प्रतिक्रिया नहीं मिलने पर कर्मचारियों ने दरवाजा तोड़ा, तो भीतर का दृश्य देखकर सबके होश उड़ गए। सुरेंद्र का शव पंखे से लटकता मिला।
घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची, शव को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और बैंक परिसर को सील कर दिया गया। प्रारंभिक जांच में सीसीटीवी फुटेज में निक्कू को खुद फांसी लगाते देखा गया है।
स्थानीय लोगों और बैंककर्मियों के अनुसार, सुरेंद्र शांत स्वभाव का युवक था और बीते कुछ दिनों से मानसिक रूप से तनाव में दिख रहा था। फिलहाल पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच में जुटी है। इस दर्दनाक घटना से पूरे बैंक स्टाफ और इलाके में शोक की लहर है।