घोषणा के साथ ही गोपालगंज की सियासत में बढ़ी हलचल, प्रशांत किशोर ने दिया नया राजनीतिक संदेश
बिहार चुनाव डेस्क l पटना
अनुज कुमार पांडेय। केएमपी भारत न्यूज़। गोपालगंज
आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जनसुराज ने गोपालगंज जिले की दो अहम सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। पार्टी ने गोपालगंज सदर (101) सीट से प्रसिद्ध सर्जन डॉ. शशिशेखर सिंहा को उम्मीदवार बनाया है, वहीं भोरे (अनुसूचित जाति) सीट से प्रीति किन्नर को टिकट देकर सामाजिक समावेशिता का मजबूत संदेश दिया है। इस ऐलान के साथ ही जिले की चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई हैं और राजनीतिक समीकरणों में हलचल मच गई है।
भोरे से प्रीति किन्नर – सामाजिक कार्यों से पाई पहचान
भोरे प्रखंड के कल्याणपुर गांव की रहने वाली प्रीति किन्नर लंबे समय से समाजसेवा से जुड़ी हैं। वह गरीबों, जरूरतमंदों और युवाओं के बीच अपनी सक्रिय भूमिका के लिए जानी जाती हैं। क्षेत्र में आयोजित दुर्गा पूजा, महावीरी झंडा, छठ महापर्व या खेलकूद जैसे आयोजनों में वह बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती हैं। उनकी इसी लोकप्रियता और सामाजिक जुड़ाव को देखते हुए जनसुराज प्रमुख प्रशांत किशोर ने उन्हें टिकट देने का फैसला किया। पार्टी का मानना है कि प्रीति किन्नर जनता से सीधे जुड़ी हुई हैं और भोरे सीट पर जीत की मजबूत दावेदार साबित होंगी।
सदर सीट से डॉ. शशिशेखर सिंहा – डॉक्टर से समाजसेवक तक का सफर
गोपालगंज सदर से प्रत्याशी बनाए गए डॉ. शशिशेखर सिंहा जिले के चर्चित सर्जन हैं, जो वर्षों से लोगों की सेवा में लगे हैं। उनका क्लिनिक गोपालगंज शहर में है, जहां वे कम शुल्क या निशुल्क इलाज कर जरूरतमंदों की मदद करते हैं। उन्होंने अब तक कई स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन कर ग्रामीण क्षेत्रों तक चिकित्सा सुविधा पहुंचाई है। डॉ. सिंह का कहना है कि “चिकित्सा और राजनीति दोनों ही समाज सेवा के माध्यम हैं” — और अब वे राजनीति के जरिये जिले की जनता के स्वास्थ्य और विकास के मुद्दों को उठाना चाहते हैं।
जनसुराज की इस घोषणा के बाद जिले में राजनीतिक चर्चाएं तेज हो गई हैं। अब सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि अन्य दल इन दोनों सीटों पर किसे मैदान में उतारते हैं।