संस्थापक और प्राथमिक सदस्यों ने बंद लिफाफे में सौंपी अपनी राय, पर्यवेक्षक करेंगे रिपोर्ट तैयार
बिहार डेस्क l पटना
केएमपी भारत न्यूज। सहरसा | विधानसभा चुनाव को लेकर जन सुराज पार्टी ने अपनी तैयारी को तेज कर दिया है। पार्टी ने प्रत्याशी चयन प्रक्रिया को पारदर्शी और संगठन आधारित बनाने के उद्देश्य से राज्य की सभी विधानसभाओं में संस्थापक और प्राथमिक सदस्यों की बैठकें आयोजित करनी शुरू कर दी हैं। इसी क्रम में बुधवार को सहरसा विधानसभा में जन सुराज पार्टी की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।
बैठक में पार्टी के सभी संस्थापक सदस्य, प्राथमिक सदस्य, संभावित प्रत्याशी, जिला पदाधिकारी और संगठन से जुड़े वरिष्ठ नेता शामिल हुए। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष नवल किशोर सिंह ने की, जबकि संचालन राज्य मुख्यालय स्तर से नियुक्त पर्यवेक्षकों की निगरानी में हुआ।
बैठक के दौरान विधानसभा क्षेत्र के सभी संभावित प्रत्याशियों ने अपनी उम्मीदवारी के समर्थन में अपनी बातें रखीं। इसके बाद संस्थापक और प्राथमिक सदस्यों ने प्रत्याशी चयन को लेकर अपनी राय बंद लिफाफे में पर्यवेक्षक को सौंपी। बताया गया कि पर्यवेक्षक इन सुझावों और राय के आधार पर अपनी विस्तृत रिपोर्ट राज्य नेतृत्व को भेजेंगे, जिसके बाद अंतिम निर्णय लिया जाएगा।
जन सुराज पार्टी ने इस प्रक्रिया को राज्य की सभी विधानसभाओं में 3 से 8 अक्टूबर तक पूरा करने का निर्णय लिया है। पार्टी का कहना है कि इस बार प्रत्याशी चयन पूरी तरह से संगठन की सहमति और कार्यकर्ताओं की राय से तय किया जाएगा।
जिला अध्यक्ष नवल किशोर सिंह ने कहा कि “जन सुराज पार्टी संगठन को मजबूत कर जनता की भावना के अनुरूप प्रत्याशी तय करने के लिए प्रतिबद्ध है।” वहीं जिला प्रभारी अमृत राज ने कहा कि “जन सुराज एक आंदोलन है, जो राजनीति में पारदर्शिता और जवाबदेही लाने का प्रयास कर रहा है।”
संगठन से जुड़े पदाधिकारियों ने बताया कि यह प्रक्रिया पार्टी के लोकतांत्रिक ढांचे को और मजबूत करेगी तथा जनता के बीच जन सुराज की पकड़ को और सशक्त बनाएगी।