सीमावर्ती इलाकों में तैनात दंडाधिकारी और पुलिस बल, संदिग्ध गतिविधियों पर रखी जा रही कड़ी नजर
बिहार चुनाव डेस्क। पटना
अविनाश पांडेय। केएमपी भारत न्यूज़। बिहारशरीफ । बिहार विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और भयमुक्त माहौल में संपन्न कराने के लिए नालंदा जिला प्रशासन ने तैयारी तेज कर दी है। जिले के विभिन्न सीमावर्ती इलाकों—नालंदा, जहानाबाद और इस्लामपुर—में सघन वाहन जांच अभियान शुरू किया गया है। पुलिस और दंडाधिकारियों की संयुक्त टीम दिन-रात वाहनों की चेकिंग में जुटी है।
चुनाव आयोग के निर्देश पर प्रशासन ने हर चेक पोस्ट पर अतिरिक्त सुरक्षा बल की तैनाती की है। वाहनों में अवैध शराब, नगद राशि, हथियार या अन्य संदिग्ध वस्तुएं न जा सकें, इसके लिए हर वाहन की बारीकी से जांच की जा रही है। इस दौरान किसी भी व्यक्ति को बिना कारण रोकने या परेशान करने से मना किया गया है, ताकि आम जनता को असुविधा न हो।
संदिग्धों पर रखी जा रही पैनी नजर
नालंदा के पुलिस अधीक्षक भारत सोनी ने बताया कि जिले के सभी सीमावर्ती क्षेत्रों में विशेष निगरानी रखी जा रही है। उन्होंने कहा कि हर चेक पोस्ट पर मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है, जो वाहनों की जांच कर रहे हैं। एसपी ने साफ कहा कि चुनाव से जुड़े इस संवेदनशील कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जो भी अधिकारी अपने कर्तव्य में ढिलाई बरतेंगे, उन पर तत्काल कार्रवाई होगी।
नागरिकों से सहयोग की अपील
प्रशासन ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे जांच कार्य में पुलिस का सहयोग करें। अधिकारियों का कहना है कि इन उपायों का उद्देश्य केवल यह सुनिश्चित करना है कि चुनाव निष्पक्ष और शांति पूर्वक संपन्न हो सके। जिला प्रशासन ने यह भी भरोसा दिलाया है कि भयमुक्त मतदान वातावरण बनाने के लिए हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं।