आंगनबाड़ी सेविका, जीविका दीदी और स्कूली छात्राएं निभा रहीं अहम भूमिका
बिहार चुनाव डेस्क l पटना
केएमपी भारत न्यूज़ l सिवान । बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनज़र सिवान जिले में मतदाता जागरूकता अभियान (SVEEP) ने जोर पकड़ लिया है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. आदित्य प्रकाश के निर्देश पर “शत-प्रतिशत मतदान” सुनिश्चित करने के लिए जिलेभर में विशेष गतिविधियां चलाई जा रही हैं।
अभियान के तहत जिले के सभी प्रखंडों में विद्यालयों, महाविद्यालयों और पंचायत स्तर पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी और जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (आईसीडीएस) के निर्देशन में आंगनबाड़ी सेविका-सहायिकाएं, जीविका दीदियां और महिला पर्यवेक्षिकाएं घर-घर जाकर मतदाताओं को मतदान के महत्व के बारे में जागरूक कर रही हैं।
इन गतिविधियों के तहत शपथ ग्रहण कार्यक्रम, रंगोली प्रतियोगिता, रैली और नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। महिलाएं और छात्राएं इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही हैं। खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में जीविका दीदियों के नेतृत्व में हो रहे जनसंपर्क से अभियान को नई गति मिल रही है।
डीपीओ (आईसीडीएस) को अभियान की प्रभावी मॉनिटरिंग का दायित्व सौंपा गया है, जबकि इसकी वरीय देखरेख उप विकास आयुक्त कर रहे हैं। प्रत्येक दिन के लिए अलग-अलग गतिविधियों की रूपरेखा तय की गई है ताकि जिले के हर मतदाता तक संदेश पहुंच सके — “पहले मतदान, फिर जलपान।”
जिला प्रशासन का मानना है कि निरंतर चल रहे इस अभियान से न सिर्फ मतदान प्रतिशत बढ़ेगा बल्कि विशेषकर महिला मतदाताओं की भागीदारी में उल्लेखनीय वृद्धि होगी।
जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, सिवान-सह नोडल पदाधिकारी मीडिया कोषांग कन्हैया कुमार ने बताया कि सभी विभागों और समाज के विभिन्न वर्गों के सहयोग से सिवान 6 नवंबर को एक नया मतदान रिकॉर्ड बनाएगा।






