ज्योत प्रज्वलन और महाआरती से भक्तिमय हुआ माहौल, भजन संध्या में झूमे श्रद्धालु
बिहार न्यूज़ डेस्क l भागलपुर
केएमपी भारत। विकास कुमार। सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा)। नगर परिषद क्षेत्र के गुदरी हाट स्थित प्रसिद्ध काली मंदिर में गुरुवार की शाम दो दिवसीय काली पूजा की शुरुआत श्रद्धा और भक्ति के माहौल में हुई। मंदिर परिसर में मां काली की ज्योत प्रज्वलित की गई, जिसमें आसपास के इलाकों से पहुंचे सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। भक्तों ने ज्योत जलाकर अपने परिवार की सुख-समृद्धि और कल्याण की कामना की।
ज्योत प्रज्वलन के बाद भजन संध्या का आयोजन किया गया। इस मौके पर स्थानीय भजन गायिका जागृति पोद्दार ने गणेश वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत की। उन्होंने एक के बाद एक भक्ति गीत प्रस्तुत कर श्रद्धालुओं को भाव-विभोर कर दिया। मंदिर परिसर “जय मां काली” के जयघोष से गूंज उठा और पूरा इलाका भक्ति रस में डूब गया।
इससे पूर्व मां काली की विशेष पूजा-अर्चना की गई। देर शाम हुई महाआरती के दौरान श्रद्धालुओं ने दीप जलाकर माता की आराधना की। आरती के उपरांत महाप्रसाद का वितरण किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं ने शांतिपूर्वक भाग लिया।
काली मंदिर को रंग-बिरंगे फूलों, झालरों और दीपों से सजाया गया था, जो आकर्षण का केंद्र बना रहा। चारों ओर भक्ति संगीत, धूप और फूलों की सुगंध से वातावरण आध्यात्मिक बना रहा।
काली पूजा मेला कमेटी के अध्यक्ष सुरेंद्र भगत ने बताया कि गुदरी हाट स्थित इस मंदिर में वर्षों से काली पूजा और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होता आ रहा है। हालांकि इस वर्ष विधानसभा चुनाव को लेकर लागू आदर्श आचार संहिता के कारण प्रशासन की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रमों की अनुमति नहीं दी गई।
इसके बावजूद भक्तों का उत्साह कम नहीं हुआ। मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भीड़ देर रात तक उमड़ी रही। मौके पर राजेश पोद्दार, राहुल सेम, सुभाष चंद्र, जनार्दन यादव सहित कई स्थानीय लोग आयोजन में सहयोग करते नजर आए।
भक्तों की आस्था और माता के प्रति समर्पण ने गुदरी हाट को बना दिया भक्ति और श्रद्धा का केंद्र।